(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kaimur Road Accident: कैमूर में बस और ट्रैक्टर में टक्कर, रोहतास की एक छात्रा की मौके पर मौत, 5 अन्य जख्मी
Kaimur News: कैमूर के के कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गेट के पास बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी. कुदरा से ट्यूशन पढ़कर सभी छात्राएं टैक्टर पर सवार होकर घर लौट रही थीं.
कैमूर: बिहार के कैमूर में मंगलवार को बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य छात्रा जख्मी हो गईं. दो छात्राओं की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सभी छात्राएं रोहतास जिले की रहने वाली हैं. वे लोग ट्रैक्टर पर सवार थीं. हादसा जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गेट के पास एनएच पर हुआ.
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा घायल छात्राओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि दो छात्राओं का हालत गंभीर बनी हुई है. सभी छात्राएं रोहतास जिले के चिलबिली गांव की रहने वाली है. वे लोग कुदरा से कोचिंग कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव चिलबिली जा रही थीं. इसी दौरान डीहरा गेट के पास एनएच पर हादसा हो गया. हादसे के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने कुदरा-सासाराम रोड को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर और मोहनिया थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया, इस दौरान करीब एक घंटे तक रोड जाम रहा. आक्रोशित लोग मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पुलिस के आश्वासन के बाद वे लोग शांत हुए.
पीछे से ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
सकरी पंचायत के मुखिया धनजीत चौधरी ने बताया रोहतास जिले के चिलबिली से ट्यूशन पढ़ने के लिए छात्राएं कुदरा आई थीं कुदरा से ट्यूशन पढ़कर ट्रैक्टर पर सवार होकर छह छात्राएं अपने घर जा रही थीं। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर रोड पर पलट गया. सभी छात्राएं नीचे दब गईं. आसपास के ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर को साइड कर सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें एक छात्रा की घटनास्थल पर मौत हो गई. पांच अन्य घायल हो गई. सभी को बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया. ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था. उन्हें समझा कर जाम हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Good News: जन्म से पहले ही पता चल जाएगी बच्चे की बीमारी, बिहार के SKMCH में देश की पहली वन हेल्थ लैब का शुभारंभ