कैमूर: गया से पिंड दान कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई. हादसा दुर्गावती थाना क्षेत्र महमूदगंज के समीप हुआ है. तीर्थयात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि नौ तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना बुधवार (04 अक्टूबर) की अल सुबह करीब तीन बजे की है.
हादसे के बाद मौके पर पहुंची एनएचएआई (NHAI) की टीम और दुर्गावती थाने की पुलिस ने सभी घायलों को दुर्गावती पीएचसी पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को भभुआ सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. उस समय बस में 40 लोग सवार थे. सभी लोग उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले हैं. यात्रियों के मुताबिक बस चालक के नींद आने से ऐसी घटना हुई है. मृत महिला की पहचान रामेश्वरी देवी (उम्र 65 वर्ष) के रूप में की गई है. वह यूपी के बदायूं की रहने वाली थी.
वाराणसी लौटने के दौरान हुई घटना
घटना के संबंध में तीर्थ यात्री मितेश कुमार शर्मा और अखिलेश कुमार ने बताया कि ये सभी लोग वाराणसी लौट रहे थे. गया में सब पिंडदान करने के लिए आए थे. बस चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई और बस खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है. नौ लोग घायल हैं.
सदर अस्पताल के बाद वाराणसी रेफर
दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि अल सुबह करीब तीन बजे की घटना है. महमूदगंज के पास एनएच-2 पर गया से पिंडदान कर लौट रहे लगभग 40 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एक महिला की मौत हुई है और नौ लोग घायल हैं. सभी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया, जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. यहां से भी बेहतर उपचार के लिए सबको वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, फिजियोथेरेपी कराकर लौट रही थी, CCTV में लाइव घटना कैद