कैमूरमोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव के वार्ड नंबर 4 में बुधवार (17 मई) की रात बंद कमरे से एक युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. युवक एक सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. किराए के कमरे से फंदे से लटकती हुई लाश बरामद की गई है. युवक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के रहने वाले कन्हैया प्रसाद चौरसिया के 32 वर्षीय पुत्र सुधीर राज के रूप में की गई है. 


कमरे में शव देखने के बाद लोगों ने इसकी सूचना मकान मालिक को दी. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंची. इसके बाद शव को फंदे से उतारा गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को सदर अस्पताल भभुआ भेजा. मौके पर पहुंचे सुधीर के भाई ने बताया कि 30 मई को उसकी बहन की शादी होने वाली है. युवक के कमरे से बहन की शादी से जुड़े कई सामान मिले हैं जो वह विवाह से पहले घर लेकर जाने वाला था.


एक ही सीमेंट फैक्ट्री में करते थे दोनों भाई


युवक किराए के मकान में पिछले चार साल से रहता था. वह दुर्गावती के सीमेंट फैक्ट्री में काम करता था. सुधीर के भाई ने बताया कि वह दोनों एक ही फैक्ट्री में काम करते थे. दोनों की अलग-अलग शिफ्ट थी. बुधवार की रात जब वह फैक्ट्री से आया तो भाई ने दरवाजा नहीं खोला. जब दरवाजा तोड़ा गया तो वह फंदे से लटका हुआ था.


घटना के बाद भाई का रो-रोकर बुरा हाल था. मोहनिया थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस पूरे मामले में मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. बंद कमरे से युवक की लाश मिली है. जांच की जा रही है. अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आई है.


यह भी पढ़ें- Patna Kidnapping Case: स्मैक पीकर सो गए किडनैपर्स, चंगुल से फरार हुआ छात्र, फिरौती के लिए मांगे थे 6 लाख रुपये