Watch: पटना के नाम पर वायरल रील्स को आपने देखा क्या? भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा- पटा लोगे क्या
Kajal Raghwani Instagram Reels: भोजपुरी गाने को लेकर बिहार समेत देश और विदेश के लोगों में भी गजब का क्रेज है. इसपर अक्सर वीडियो सामने आते रहते हैं.
![Watch: पटना के नाम पर वायरल रील्स को आपने देखा क्या? भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा- पटा लोगे क्या Kajal Raghwani Instagram Reels on Song Tumko Ka Lagta ha Pata Loge Gone Viral Shilpa Shetty, Kili Paul and Many Celebrities Make Video on Pawan Singh and Khesari Lal Songs Watch: पटना के नाम पर वायरल रील्स को आपने देखा क्या? भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी ने कहा- पटा लोगे क्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/1decda36c74f2cca8973b0ec3da98cda1675508533193576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार समेत देश और विदेशों में भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) को लेकर धूम है. भोजपुरी सॉन्ग पर लोग तरह तरह के रील्स बनाते हैं और जमकर वायरल भी होते. भोजपुरी अदाकारा काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है. सॉन्ग का बे पटा लोगे (Pata Loge Kya Song) का पर गजब का एक्सप्रेशन देते हुए रील्स बना रही हैं. गाने के बोल पर लीपसिंग करते हुए शहर और राज्यों की लड़कियों के बारे में बता रही और पूछ रहीं कि का बे पटा लोगे क्या.
काजल राघवानी के गजब एक्सप्रेशन
सिंगर खुशबू तिवारी का सॉन्ग पटा लोगे का दो फरवरी को रिलीज हुआ है. इस गाने के बोल ऐ बाबू तुमको क्या लगता है पटा लोगे, पटना की लड़की पटेगी नहीं, दिल्ली की लड़की दिल में डटेगी नहीं... करके हैं. इन लिरिक्स पर लीपसिंग करते हुए काजल ने रील बनाए हैं. वीडियो में वह गजब के एक्सप्रेशन दे रहीं. इस रील्स को हजारों लोगों ने लाइक किया है और लाखों लोगों ने देखा है. काजल राघवानी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस है. फिल्मों में वह हमेशा जलवा बिखेरती नजर आती हैं. काजल सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहती हैं. साथ ही तरह तरह की तस्वीरें और रील्स पोस्ट करती हैं.
देश विदेशों में फेमस भोजपुरी सॉन्ग
भोजपुरी गाने का क्रेज बिहार समेत देश-विदेशों में भी हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी कई गानों पर रील्स बनाकर सुर्खियां बटोर चुकी हैं. इसके अलावा तंजानिया के सिंगर किली पॉल और उनकी बहन नीमा पॉल भी इंस्टाग्राम पर भोजपुरी के लगभग हर एक सॉन्ग पर रील्स बनाते हैं. उनके रील भी जमकर वायरल होते हैं. कई बॉलीवुड स्टार्स भोजपुरी गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर व्यूज और सुर्खियां दोनों बटोरते हैं. भोजपुरी के स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव समेत कई स्टार्स के गाने वायरल होते हैं जिन पर देश विदेशों में रील बनाई जाती है.
यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Reaction: बिहार के गालीबाज IAS के दूसरे वीडियो पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया, केके पाठक को लेकर कही ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)