Crime in Bihar: कमतौल थाना क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत में एक महिला के साथ मानवता को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. हालांकि, ये मामला 21 मार्च का है. मामला उस वक्त संज्ञान में आया, जब पीड़ित महिला गंभीर अवस्था में घायल हुई महिला ग्यारह दिनों तक डीएमसीएच में इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज होकर आई. इसके बाद महिला न्याय पाने के लिए अपने परिवार के साथ दरभंगा सिटी एसपी के कार्यालय पहुंची.
ऐसे घटी घटना
दरअसल, महिला पर गांव के ही एक परिवार के 10 लोगों ने मिलकर अपने घर की लड़की को एक लड़के के साथ भगाने का आरोप लगाते हुए उसके हाथ बांध कर, सिर के बाल काटकर बुरी तरीके से पीटा. इससे भी दरिंदों का मन नहीं भरा, तो गुप्तांग में बांस की फट्टी घुसा दी गई. पीड़ित महिला ने बताया कि हमें बाल काटकर और हाथ बांधकर पीटा गया, जब कमतौल थाने की पुलिस पहुंची, तो उसे मुक्त करवाया गया.
जब पुलिस प्रशासन महिला को अपने साथ ले जा रही थी, तो जिन व्यक्तियों ने महिला की पिटाई की थी, वे सब पुलिस की गाड़ी के आगे आकर हंगामा कर गाड़ी के नीचे लेट गए और महिला को जबर्दस्ती गाड़ी से उतारने लगे. ये लोग पुलिस से बोले कि मुझे मेरी लड़की ला दीजिए, तब इसको ले जाइए.
महिला ने खुद को बताया बेकसूर
वहीं, पीड़ित महिला ने बताया कि मेरा कोई कसूर नहीं था. पड़ोस के जगदीश साह की लड़की भाग गई थी. उन्होंने मुझ पर ही इल्जाम लगाया कि मैंने भगा दिया है. फिर उन लोगों ने मेरे हाथ बांधकर बांस डंडों से बेरहमी से मुझे मारा. उन लोगों ने मेरे गुप्तांग में भी बांस के डंडे घुसाकर मुझे लहू लुहान कर दिया, जबकि लड़की वापस भी आ गईं और 19 तारीख को उसकी शादी भी हो गई.
पुलिस ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का वादा
वहीं, इस पूरे मामले पर दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि महिला गांधी देवी ने कमतौल थाना में आवेदन दिया था. इसके आधार पर अपराध संख्या 56/23 दर्ज किया गया था. महिला ने पड़ोस के ही 10 लोगों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने घर की लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए महिला के साथ मारपीट की एवं बाल काट दिया गया है.
हालांकि, लड़की वापस भी आ गई और उसकी शादी भी हो गई है. एफआईआर हो गया है, जिसमें 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है, बहुत गलत किया है. लिहाजा, छापेमारी कर अपराधियों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें: Matric Topper List: बिहार बोर्ड 10 वीं की थर्ड टॉपर बनी भावना, पिता चीनी मिल में हैं वर्कर, कहा- अपनी बेटी पर है गर्व