'डाकखानों से इतने लव लेटर लीक...', यात्रा के पहले ही दिन कन्हैया कुमार का नीतीश सरकार पर जोरदार हमला
Kanhaiya Kumar: बेतिया पहुंचे कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बिहार में परीक्षाओं में धांधली सरकारी तंत्र की नाकामी है.

Palayan Roko Naukri Do Yatra: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन के मुद्दे पर कांग्रेस की युवा इकाई ने 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा की शुरुआत कर दी है. इस यात्रा की शुरुआत रविवार को पश्चिमी चंपारण के भितरवा आश्रम से हुई है. यात्रा के शुभारंभ से पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा.
पलायन को लेकर कन्हैया ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा, रोजगार, सड़क और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने यह भी कहा कि पढ़ाई, कमाई और दवाई की बात तो छोड़िए, बिहार के लोगों को हनीमून मनाने तक के लिए बाहर जाना पड़ता है.
वहीं कन्हैया कुमार ने कहा बिहार में परीक्षाओं में धांधली सरकारी तंत्र की नाकामी है. उन्हों ने कटाक्ष करते हुए कहा पहले के जमाने में डाकखानों से लव लेटर लीक हो जाते थे, लेकिन जितना लव लेटर लीक नहीं हुआ. उतना आज बिहार में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है. सब कुछ ठेके पर चल रहा है. चाहे शिक्षा हो रोजगार हो या स्वास्थ्य सेवाएं हो.
एक सवाल के जवाब में कन्हैया कुमार ने कहा कि फिलहाल इस यात्रा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और चुनाव लड़ने को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार से लगातार हो रहे पलायन के चलते राज्य के 14 करोड़ लोग प्रभावित हो रहे हैं. सरकार रोजगार देने में विफल हो चुकी है. इसलिए युवाओं को मजबूरी में अपना राज्य छोड़कर जाना पड़ रहा है.
'सरकार रोजगार देने में पूरी तरह असफल'
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है. कांग्रेस शासनकाल में जो उद्योग स्थापित किए गए थे, वे सब एक-एक करके खत्म हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है. इस पदयात्रा के दौरान नेता अलग-अलग जिलों में पहुंचकर युवाओं और छात्रों की समस्याओं को समझने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार के तीन युवकों की बेंगलुरु में चाकू मारकर हत्या, गोपालगंज में मृतकों के घर में कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

