कांवर गीत ‘गउरा रूसा जनि’ मचा रहा धमाल, पवन सिंह और प्रियंका सिंह को लोगों ने किया पसंद
पवन सिंह का गाना 'गउरा रूसा जनि' को यशि फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को सावन के पहले सोमवार के दिन ही रिलीज किया गया और चंद घंटों में ही वायरल हो गया.
पटनाः हर साल की तरह इस बार भी सावन के आते ही कई कांवर भजन रिलीज किए जा चुके हैं. भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह और सिंगर प्रियंका सिंह का कांवर गीत 'गउरा रूसा जनि' सावन की पहली सोमवारी पर रिलीज किया गया जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज को पहले से ही काफी पसंद किया जाता रहा है. एक बार फिर इनकी जोड़ी धमाल मचा रही है.
पवन सिंह का गाना 'गउरा रूसा जनि' को यशि फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 26 जुलाई को रिलीज किया गया है. इस गाने को सावन के पहले सोमवार के दिन ही रिलीज किया गया और चंद घंटों में ही वायरल हो गया. दो दिनों में इस गाने को 22 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वहीं हजारों लोगों ने इसे गाने को पसंद भी किया है.
इस गाने के वीडियो एल्बम में भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले सिंगर एक्टर पवन सिंह भोलेनाथ के गेटअप में दिख रहे हैं. गाने में वह गउरा बनी एक्ट्रेस को मना रहे हैं. दोनों के तालमेल को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है. वहीं संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इसके साथ ही गाने को रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है.
'शिवाला पs सोमारी' को पांच दिन में 9 मिलियन व्यूज
बता दें कि पवन सिंह के लगभग गाने को यूट्यूब पर बढ़िया रिस्पांस मिलते रहा है. सावन में ही उनका एक और गाना रिलीज किया गया है 'शिवाला पs सोमारी' जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. इस गाने के भी रिलीज होते ही एक दिन में करीब तीन मिलियन व्यूज मिले थे. इस गाने को 23 जुलाई को रिलीज किया गया था. इस गाने में पवन सिंह के साथ स्क्रीन पर जिया रॉय दिख रही हैं. इस गाने को पांच दिनों में करीब 9 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
सावन की सोमवारी पर पवन सिंह के इस गाने को लोग कर रहे पसंद, दो दिनों में 7 मिलियन व्यूज