कैमूर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शनिवार को कैमूर पहुंचे. यहां उन्होंने चैनपुर प्रखंड स्थित करकटगढ़ जलप्रपात (Karkatgarh Waterfall) को देखा. हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ने लगभग एक घंटे तक जलप्रपात का भ्रमण किया. बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण में करकटगढ़ जलप्रपात घुमाया जाएगा जिससे वे भी इसके बारे में जानेंगे.


करकटगढ़ वाटरफॉल घूमने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत की. कहा कि मैं पहले भी यहां आया हुआ था. यहां के बारे में जो जानकारी मिली थी देखा उसके बाद काफी विकास हुआ है. आज मैं यहां पहुंचा हूं इसका खूब अच्छे ढंग से विकास किया जाएगा. टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस पर काम करेंगे. ईको टूरिज्म को ध्यान में रखकर बहुत सारा परिवर्तन हमारे आने के बाद से हुआ है.



यह भी पढ़ें- BPSC Paper Leak: पेपर लीक में अधिकारियों की मिलीभगत? अब इस विभाग से हुई गिरफ्तारी, EOU को मिले हैं अहम सबूत


'भीषण गर्मी में भी जलप्रपात का दृश्य अच्छा'


नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण दो साल से इसपर कुछ काम हुआ नहीं है, लेकिन फिर मेरे मन में बात आई एक बार मैं गया हुआ था. पता चला कि यहां पर काफी कुछ विकास हुआ है. इच्छा हुई कि जाकर देखें और कैसे विकसित होगा इस पर चर्चा की गई है. एक समय आएगा जब यहां पर काफी ज्यादा संख्या में लोग आएंगे. बहुत अच्छी जगह है और बहुत खास जगह पर है. इस भीषण गर्मी में भी यहां जलप्रपात का दृश्य अच्छा दिख रहा है.


वाटरफॉल के आसपास की जगहों को देखने के बाद सीएम ने कहा कि यहां चारों तरफ रुकने और बैठने सहित सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इसका विकास किया जाएगा. बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण दूसरे जगह पर होता है तो टूरिज्म को देखते हुए इस जगह का भी ध्यान रखा जाएगा, वह भी आएंगे और यह देखेंगे. लोगों के आने में सुविधा के हर बिंदु पर ध्यान है और कार्य कराया जा रहा है. इस दौरान उनके साथ मंत्री जमा खान भी थे.


यह भी पढ़ें- Begusarai News: उत्तरप्रदेश की तरह अब बिहार में भी चलने लगा बुलडोजर, दो अपराधियों के घरों को पुलिस ने किया ध्वस्त