पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम, जमकर की नारेबाजी
करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने बताया कि गरीबों के मसीहा आनंद मोहन सिंह ने अपनी सजा पूरी कर ली है, उसके बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है. यह कौन सा कानून है ?
कैमूर: जिले के मोहनिया गांव में रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के लिए करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह के नेतृत्व में कई युवाओं ने एनएच-2 पर चक्का जाम किया. इस प्रदर्शन के दौरान आनंद मोहन जिंदाबाद और नीतीश सरकार विरोधी नारे भी लगाए गए. इधर, एनएच-2 जाम होने की सूचना पाकर मौक पर मोहनिया पुलिस पहुंची, जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद करणी सेना के कार्यकर्ताओं को समझा कर एनएच-2 से चक्का जाम को हटवाया.
कार्यकर्ताओं ने उठाए कई सवाल
इस संबंध में करणी सेना के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने बताया गरीबों के मसीहा आनंद मोहन सिंह ने अपनी सजा पूरी कर ली है, उसके बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है. यह कौन सा कानून है? जहां सजा पूरा करने के बाद भी लोगों को नहीं छोड़ा जाता है.
महाराणा प्रताप की पिछले पुण्यतिथि पर नीतीश कुमार ने उन्हें बाइज्जत रिहा करने का घोषणा की थी, उसके बावजूद उन्हें नहीं छोड़ा जा रहा है. ऐसे में हम लोगों ने आनंद मोहन जी की रिहाई के लिए आज नेशनल हाईवे को जाम किया है, अगर उनकी रिहाई नहीं होती है तो हम लोग रेल चक्का जाम भी करेंगे.