(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
EVM पर कांग्रेस का मतभेद सामने आया: उदित राज ने उठाए सवाल, कार्ति ने किया बचाव
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कार्ति से उलट EVM पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि EVM से चयनात्मक छेड़छाड़ की जाती है.ऐसी सीटें हैं जो हम किसी भी परिस्थिति में नहीं हारे होंगे लेकिन हमने हजारों वोटों से हारे हैं. हम कल एक बैठक करेंगे और परिणामों का विश्लेषण करेंगे.
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटो की गिनती जारी है. अब इसी बीच सवाल EVM पर भी सवाल उठने लगे हैं. हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हो रही हार के बावजूद कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा, चुनाव के नतीजे चाहे जो कुछ भी ईवीएम पर आरोप लगाना बंद होना चाहिए. मेरे अनुभव के मुताबिक, सिस्टम विश्वसनीय और सही है.
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कार्ति से उलट EVM पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि EVM से चयनात्मक छेड़छाड़ की जाती है.ऐसी सीटें हैं जो हम किसी भी परिस्थिति में नहीं हारे होंगे लेकिन हमने हजारों वोटों से हारे हैं. हम कल एक बैठक करेंगे और परिणामों का विश्लेषण करेंगे.
EVMs are not tamper-proof, and selective tampering is done. There are seats that we would have not lost in any circumstance but we did by thousands of votes. We'll hold a meeting tomorrow & analyse the results: Congress leader Digvijaya Singh #MadhyaPradeshbyelection pic.twitter.com/m0xvCcHdzG
— ANI (@ANI) November 10, 2020
वहीं कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा है कि जब मंगल ग्रह और चांद की ओर जाते उपक्रम की दिशा को धरती से नियंत्रित किया जा सकता है तो ईवीएम हैक क्यों नही की जा सकती ?
गौरतलब है कि 243 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव तीन चरणों में 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंवबर को हुआ है. इसके बाद अधिकतर एग्जिट पोल में लालू यादव के बेटे और आरजेडी के युवा चेहरे तेजस्वी की अगुवाई में महागठबंधन को आगे बताया जा रहा था.
लेकिन, जब मंगलवार को मतपेट खुली तो एग्जिट पोल के उलट नतीजे सामने आ रहे हैं. एडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. ऐसे में हार के बाद इस तरह ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में हार के बाद विरोधी पार्टियों की तरफ से अपनी हार के लिए ईवीएम पर वे सभी दोष मढ़ते रहे हैं.