Kartik Purnima Special Train: कार्तिक पूर्णिमा पर चलेंगी 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम-टेबल और पूरी लिस्ट
Kartik Purnima 2023: कार्तिक पूर्णिमा पर अगर आप भी गंगा स्नान करने जा रहे हैं तो इन ट्रेनों के विकल्प को चुन सकते हैं. सोनपुर-मुजफ्फरपुर, सोनपुर-छपरा और सोनपुर-पाटलिपुत्र के बीच ट्रेन चलेगी.
Kartik Purnima Mela Special Train: 26 और 27 नवंबर को पूर्व मध्य रेलवे की ओर से चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है. दरअसल सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला (Kartik Purnima Mela) के अवसर पर काफी भीड़ होती है. ऐसे में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से यह निर्णय लिया गया है ताकि दिक्कत न हो. अगर आप भी गंगा स्नान (Ganga Snan) करने जा रहे हैं तो इन ट्रेनों के विकल्प को चुन सकते हैं. देखें रूट और टाइम-टेबल.
05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल
यह गाड़ी सोनपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक फेरा चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 नवंबर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रुकते हुए 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 नवंबर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 04.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल
यह गाड़ी सोनपुर और छपरा के बीच एक फेरा चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 27 नवंबर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हॉल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रुकते हुए 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 06.38 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
05205/05206 सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल
यह गाड़ी सोनपुर और पाटलिपुत्र के बीच एक फेरा चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 05205 सोनपुर-पाटलिपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को सोनपुर से 00.10 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट रुकते हुए 00.50 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में 05206 पाटलिपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवंबर को पाटलिपुत्र से 01.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 01.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
05251/05252 सोनपुर-पाटलिपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल
यह गाड़ी सोनपुर और पाटलिपुत्र के बीच एक फेरा चलाई जाएगी. गाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलिपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को सोनपुर से 02.05 बजे खुलकर पहलेजा घाट, दीघा ब्रिज हॉल्ट पर रुकते हुए 02.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलिपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन 27 नवंबर को पाटलिपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रुकते हुए 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- Gaya Bus Accident: बिहार में बड़ा हादसा, बंगाल जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, खलासी का सिर कटकर गिरा, कई यात्री घायल