Patna News: राजधानी पटना के कई इलाके में आज (15 नवंबर) महाजाम की स्थिति पैदा हो गई है. जाम की यह स्थिति कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पैदा हो गई है. पटना स्थित दीघा घाट पर लाखों के संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है. उनके आने-जाने के क्रम में पटना-दीघा एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां रेंग रही हैं.
गंगा स्नान करने आए श्रद्धालु भी महाजाम में फंस गए. यह जाम सुबह से लगा हुआ है और ट्रैफिक पुलिस की सारी व्यवस्था फेल लग रही है. लगभग आठ से 10 हजार गाड़ियां सिर्फ पटना में जाम में फंसी हैं जबकि पटना और हाजीपुर को जोड़ने वाले जेपी सेतु पुल पर भी जाम लगा हुआ है. पटना में कई किलोमीटर तक लंबा जाम नजर आ रहा है.
जाम हटाने सड़क पर उतरी पुलिस
कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सड़क पर उतरकर जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं. सड़क पर हर तरफ वाहन नजर आ रहे हैं और उनके बीच से श्रद्धालु पैदल निकलने का प्रयास कर रहे हैं. इन पैदल यात्रियों को वाहनों की चपेट से बचाना भी ट्रैफिक पुलिस के लिए बड़ा टास्क बन गया है.
इन मार्गों पर भी रेंग रही हैं गाड़ियां
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पटना के दूसरे घाटों पर भी भीड़ जुटती है. शुक्रवार को त्रिवेणी घाट, कटैया घाट और मस्ताना घाट पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु नजर आए. प्रशासन को इस बात का अंदाजा था कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे और इसलिए ट्रैफिक में बदलाव भी किया गया था लेकिन फिर भी सारी व्यवस्थाएं भीड़ के आगे ध्वस्त हो गईं. स्टेशन रोड से बेली रोड जाने वाला मार्ग, गांधी मैदान से एनआईटी घाट जाने वाला मार्ग और गर्दनीबाग जाने वाले रास्ते में फ्लाईओवर पर वाहन रेंगते नजर आए.
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करने का बड़ा महत्व है. इस अवसर पर देशभर में गंगा नदी के घाटों पर भीड़ उमड़ती है. विशेषकर पटना, वाराणसी, हरिद्वार, ऋषिकेश और प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान-दान के लिए पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'भाजपा से सटोगे तो कटोगे', सीएम योगी के बंटोगे तो कटोगे के नारे पर RJD का पोस्टर से पलटलार