Kartik Singh News: पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह के मामले में आज दानापुर कोर्ट में सुनवाई, फैसले पर टिकीं नजरें
Kartik Singh RJD MLC: सितंबर महीने में दो बार दानापुर कोर्ट में तारीख पड़ी थी लेकिन जज छुट्टी पर थे इसलिए सुनवाई नहीं हुई थी. 12 अक्टूबर को फिर से तारीख मिली थी.
पटना: बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह (Kartik Singh) को लेकर आज दानापुर कोर्ट (Danapur Court) में सुनवाई है. मामला राजू सिंह के अपहरण (Raju Singh Kidnapping Case) से जुड़ा है. जमानत मिलेगी या उनके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी होगा या कोर्ट का कुछ और फैसला आता है इसको लेकर सबकी नजरें टिकी हैं. आज तस्वीर साफ हो सकती है. सितंबर महीने में दो बार दानापुर कोर्ट में तारीख पड़ी थी लेकिन जज छुट्टी पर थे. दोनों ही बार सुनवाई नहीं हो पाई थी.
सुनवाई के लिए आज 12 अक्टूबर को नई तारीख रखी गई है. पटना पुलिस कह रही थी कि कार्तिक सिंह फरार हैं लेकिन कार्तिक सिंह का एक फोटो, वीडियो सामने आया है जिसमें वह जेल में बंद पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के काफिले के साथ दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: अमित शाह के कार्यक्रम से लौट रही पुलिस बस ने तीन लोगों को कुचला, सबकी मौत, हादसे के बाद लगी आग
दावा किया गया था कि पुरानी है फोटो
बता दें कि हथियार रखने के मामले में अनंत सिंह की सदस्यता जा चुकी है. मोकामा में विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. अनंत सिंह की पत्नी आरजेडी की उम्मीदवार हैं. कार्तिक सिंह का जो फोटो, वीडियो सामने आया था उसके बारे में दावा किया गया कि अनंत सिंह की पत्नी के लिए कार्तिक सिंह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह अनंत सिंह के करीबी हैं. फोटो, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की किरकिरी भी हुई क्योंकि पुलिस कह रही थी फरार हैं. इसके बाद पुलिस की ओर से कहा गया कि कार्तिक सिंह ने कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की है. सुनवाई तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकती है.
महागठबंधन सरकार में कार्तिक सिंह को कानून मंत्री बनाया गया था लेकिन राजू सिंह अपहरण केस का मामला सामने आने के बाद उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उनके खिलाफ वारंट था लेकिन वह कोर्ट चले गए थे. एक सितंबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक थी. एक सितंबर को कोर्ट से उनको झटका लगा था. उनके खिलाफ बेलेबल वारंट जारी किया गया था लेकिन पुलिस उनको खोज नहीं पाई.
यह भी पढ़ें- Success Story: बिहार न्यायिक सेवा में एक ही परिवार के तीन बच्चे सफल, पहली बार में कैसे मारी बाजी? जानें सफलता का राज