पटनाः आरजेडी एमएलसी कार्तिकेय सिंह (Kartikeya Singh) को बिहार सरकार (Bihar Government) में कानून मंत्री बनाया गया है. मंगलवार को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Fagu Chauhan) ने उन्हें मंत्री पद की शपथ दिलाई थी. इसके बाद जब विभागों का बंटवारा हुआ तो उन्हें नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई. कार्तिकेय सिंह इस साल पहली बार एमएलसी बने और पहली बार में ही वो मंत्री भी बन गए हैं.


कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर आरजेडी के पूर्व विधायक अनंत सिंह के बेहद खास हैं. बताया जाता है कि अनंत सिंह के जेल में रहने पर कार्तिकेय सिंह ऊर्फ कार्तिकेय मास्टर ही मोकामा से लेकर पटना तक उनके सारे काम को देखते हैं. इस साल उन्होंने आरजेडी से चुनाव लड़ा और एमएलसी बन गए. कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह के बारे में जानिए.


यह भी पढ़ें- BJP Core Committee Meeting: जेपी नड्डा और अमित शाह से क्या हुई बिहार के नेताओं की बात? संजय जायसवाल ने बताया


कौन हैं कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह?



  • कार्तिकेय सिंह बिहार सरकार में कानून मंत्री हैं

  • आरजेडी के विधान परिषद सदस्य हैं

  • पटना स्थानीय निकाय से 2022 में एमएलसी बने

  • मोकामा के रहने वाले हैं, शिक्षक भी रह चुके हैं

  • समर्थकों के बीच 'कार्तिकेय मास्टर' के नाम से मशहूर हैं

  • पूर्व विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं

  • अनंत सिंह भी इन्हें मास्टर साहब कहकर बुलाते हैं


कार्तिकेय सिंह उर्फ कार्तिक कुमार



  • 53 साल के हैं

  • करीब 23 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है

  • बीए तक पढ़ाई की है

  • 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं

  • 23 धाराओं में केस दर्ज है

  • 3 गंभीर धाराओं में केस दर्ज है


कौन कौन सी गंभीर धाराएं



  • धारा 379 - चोरी

  • धारा 363 - अपहरण

  • धारा 365 - किसी व्यक्ति का गुप्त और अनुचित रूप से सीमित/कैद करने के आशय से अपहरण


यह भी पढ़ें- Bihar News: 20 लाख रोजगार वाला वादा कैसे पूरा करेंगे CM नीतीश कुमार? भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने दिया फॉर्मूला