Kashmiri Girl Love Story: धर्म बदला फिर भी मिला धोखा, कश्मीरी लड़की बिहारी के लिए बनी अंजिल, लेकिन...
Begusarai News: कश्मीर से प्रेमिका बेगूसराय पहुंची जिसके बाद यह मामला सामने आया है. लड़की ने जान देने की कोशिश भी की है. पुलिस ने इलाज के बाद लड़की को अपने पास रखा है. पूछताछ की बात कही गई है.

बेगूसराय: प्यार और प्रेम विवाह की आपने कई कहानियां सुनी होंगी. बिहार के बेगूसराय से भी एक चौंकाने वाली ऐसी ही कहानी सामने आई है. कश्मीरी लड़की बिहारी के लिए अंजलि बन गई. दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन अंजलि को उसके ससुराल का प्यार नहीं मिला. प्यार के नाम पर मिला तो सिर्फ धोखा. लड़की ने जहर खाकर जान देने की कोशिश भी की है. अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.
यहां समझिए पूरा मामला
कश्मीर से बेगूसराय पहुंची लड़की का कहना है कि उसने लालो सिंह से श्रीनगर में शादी की थी. लालो काम के सिलसिले से यहां गया था. लालो से सुमैरा खान की मुलाकात हुई थी और दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. मई 2022 में सुमैरा खान ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम अंजलि सिंह रख लिया. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. इस तरह लालो के प्यार में हुमैरा अंजली बन गई.
अंजलि को छोड़कर घर आ गया था लालो
अंजलि ने बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. करीब सात महीने बाद लालो उसे कश्मीर में छोड़कर बेगूसराय आ गया. लड़की अपना प्यार पाने के लिए शनिवार को बेगूसराय पहुंच गई. यहां उसके ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया. लड़के ने भी रखने से मना कर दिया. अंजलि ने मारपीट की भी बात कही है. इन सबसे परेशान होकर अंजलि ने जहर खा लिया. आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अब उसकी हालत ठीक है.
अंजलि ने बताया कि अगर उसके पति ने उसे नहीं अपनाया तो वह जान दे देगी. उसने कहा कि शंभू सिंह के पुत्र लालो सिंह के प्यार में उसने धर्म बदल लिया. मुसलमान से हिंदू बन गई. अंजलि ने कहा कि उसे जैसे रखा जाएगा वह रहने के लिए तैयार है.
मामले के बाद हरकत में आई पुलिस
इधर, जब बात मीडिया के पास पहुंची तो पुलिस को भी जानकारी मिल गई. पुलिस भी हरकत में आई. एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि मामला जानकारी में है. मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया और महिला एसएचओ को सदर अस्पताल भेजकर जांच करवाई जा रही है. लड़की अभी ठीक है. उसे महिला थाने में रखकर पूरी बात की जा रही है. लड़के के परिजनों को भी बुलाया जा रहा है. उनसे भी पूछताछ की जाएगी. लड़के का पक्ष लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश कुमार पर फिर बरसे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- झुनझुना जैसा है संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष पद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
