Katihar Acid Attack: कटिहार में जीजा से हुआ झगड़ा तो साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां, भांजा समेत 8 घायल
Bihar Crime: घटना गुरुवार की है. 16 साल का आरोपी अक्सर शराब पीकर घर आता और सबसे लड़ाई झगड़े करता है. घटना में पड़ोस के चार बच्चे भी घायल हैं.
![Katihar Acid Attack: कटिहार में जीजा से हुआ झगड़ा तो साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां, भांजा समेत 8 घायल Katihar Acid Attack: A Boy threw acid after a quarrel with brother-in-law, seven injured including Sister, Mother and Nephew ann Katihar Acid Attack: कटिहार में जीजा से हुआ झगड़ा तो साले ने फेंका तेजाब, बहन, मां, भांजा समेत 8 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/acb7f5045c00b65919e458c0f6161a411678426259251576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कटिहार: बिहार के कटिहार में बहन और जीजा से झगड़े के बाद शख्स ने दोनों पर एसिड फेंक दिया. इस दौरान बीच बचाव करने पहुंची मां भी बुरी तरह से जख्मी हो गई. वहीं भांजा समेत पड़ोस के चार बच्चे भी इस हमले में घायल हो गए. घटना समेली प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर पंचायत के ठाकुर बाड़ी टोला वार्ड संख्या-16 में गुरुवार को घटी है. घटना के बाद सभी घायलों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना में आठ घायल
बताया जाता है कि मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 निवासी लालू साह, का बहनोई रामचंद्र साह से झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में लालू ने तेजाब की बोतल उठा कर अपनी बहन, बहनोई और भांजा पर छिड़क दिया. पास में खड़े पड़ोस के चार छोटे-छोटे बच्चे भी तेजाब पड़ने से झुलस कर जख्मी हो गए. इस दौरान झगड़ा छुड़ाने और तेजाब की बोतल छीनने के क्रम में आरोपी की मां भी झुलस कर जख्मी हो गई.
पड़ोस के 4 बच्चे भी जख्मी
पड़ोस के जख्मी बच्चों की पहचान अमन कुमार पिता नंदकिशोर साह, कृष्ण कुमार पिता उत्तम साह, आदित्य कुमार पिता संतोष साह, प्रेम कुमार पिता निवास साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा 112 नंबर पर कॉल कर दी गई. इस दौरान ग्रामीण काफी उग्र दिखे. आरोपी की मां और पत्नी ने बताया कि लालू साह परिवार वालों से अक्सर मारपीट और अभद्र व्यवहार करता है. उसके आतंक से सब तंग आ गए हैं.
आरोपी शराब पीकर करता है झगड़े
मौके पर कुर्सेला थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की और पीड़ित परिजनों को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देने को कहा गया. इधर, सभी जख्मी को निजी क्लीनिक द्वारा उपचार किया गया. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि लालू साह रोज पीकर घर आता है और झगड़े, शोर-शराबा करता है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)