Pappu Yadav: कटिहार में गोलीकांड के खिलाफ सड़क पर उतरे पप्पू यादव, कहा- पदाधिकारी की गुंडई चल रही, की ये बड़ी मांग
Katihar Firing: पप्पू यादव ने कहा कि यदि हमारे लोग दोषी होंगे तो आप उनको बंद कीजिए, लेकिन आपने पूरे के पूरे जनप्रतिनिधि पर केस कर दिया. एसआईटी से घटना की जांच हो.
कटिहार: जिले के बारसोई अनुमंडल में बिजली विभाग के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद फायरिंग और दो लोगों की मौत मामले को लेकर मंगलवार (8 अगस्त) को जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) सड़क पर उतरे. मंगलवार को कुछ देर के लिए शहर को बंद कराया गया और साथ देने की अपील की गई. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि प्रशासन की भूमिका अपने अधिकारी को बचाने में है. पीड़ित परिवार को अब तक न्याय नहीं मिला है. जनप्रतिनिधियों को झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.
पप्पू यादव ने मांग करते हुए कहा कि फंसाए गए निर्दोष लोगों को न्याय और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एसआईटी से जांच की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि कटिहार में माले और कांग्रेस से विधायक भी हैं. इन लोगों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ. पप्पू यादव ने स्पष्ट कहा कि सरकार हमारी है और पदाधिकारी की गुंडई चल रही है. गुंडई कर रहे हैं.
'एसडीओ के बॉडीगार्ड ने चलाई गोली'
मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि घटना के दिन एसडीओ के बॉडीगार्ड ने गोली चलाई थी. एसडीओ के बॉडीगार्ड को आपने शाम में हटा दिया. नए बॉडीगार्ड को ले आए. एसडीओ को बचाने के लिए आपने जनप्रतिनिधि को बलि का बकरा बना दिया. जिनकी मौत हुई उनके परिवार को मुआवजा नहीं मिला. हमने न्यायिक जांच की मांग की, हमने मांग की थी एसआईटी से जांच हो, यदि हमारे लोग दोषी होंगे तो आप उनको बंद कीजिए, लेकिन आपने पूरे के पूरे जनप्रतिनिधि पर केस कर दिया. बाजार बंद करवाने के सवाल पर जाप सुप्रीमो ने कहा कि मैंने अपील की है कि बाजार के सभी साथी अपने से बंद करेंगे. हम लोग बंद नहीं करवा रहे हैं.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कटिहार के बारसोई अनुमंडल में कुछ दिनों पहले अनियमित बिजली को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया था. बिजली कार्यालय पर पथराव किया था. पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए फायरिंग की थी. गोली लगने से दो लोगों की मौत हुई थी और एक शख्स जख्मी हुआ था. पुलिस ने वीडियो जारी करते हुए कहा था कि पुलिस की गोली से मौत नहीं हुई है. इस मामले में पुलिस के द्वारा कांड संख्या 252/23 दर्ज किया गया था. 41 नामजद और 12 सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसमें कई जनप्रतिनिधि शामिल हैं. बिजली विभाग ने भी मामला दर्ज करवाया है.
यह भी पढ़ें- Nalanda News: नालंदा में गोली मारकर युवक की हत्या, दोस्त के साथ जाता था रात में घूमने, खंगाले जा रहे CCTV कैमरे