कटिहार: जिले के तेलता ओपी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने बीजेपी नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. संजीव मिश्रा जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं. इससे पहले भी उन पर दो बार जानलेवा हमला हो चुका था. उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी और एसपी जितेंद्र कुमार से लगातार वापस लिए गए अंगरक्षक की मांग कर रहा था. घटना के बाद हड़कंप मच गया है. बदमाशों ने दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया है.
घटना के कारण का खुलासा नहीं
घटना की सूचना मिलते ही तेलता ओपी एवं बारसोई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. हत्या को लेकर हुए उग्र हुए लोगों को शांत कराया. पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह में बाइक सवार चार अपराधी आए और संजीव मिश्रा को उनके घर के पास सिर और सीने में तीन-चार गोली मार दी. घटना के पीछे क्या कारण है यह अभी पता नहीं चल सका है.
सड़क पर उतरे लोग, तोड़फोड़
बताया जाता है कि हत्या के बाद बाइक सवार बदमाश पश्चिम बंगाल के रास्ते निकल गए हैं. बीजेपी नेता की हत्या के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. उनका गुस्सा पुलिस पर टूट पड़ा. काफी संख्या में एकजुट होकर लोग सड़क पर उतर गए. पहले थाना पर तोड़फोड़ की और फिर वाहनों पर लाठी चलाने लगे. कुछ लोग पत्थर भी चलाने लगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी से जुड़े नेता संजीव मिश्रा पर इससे पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं. सतर्क रहने की वजह से अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे. सोमवार को जब हमला हुआ तो उनकी जान चली गई. इस मामले में खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था.
यह भी पढ़ें- Bettiah News: बेतिया में शराब के धंधेबाजों और पुलिस के बीच मुठभेड़, करीब 40 राउंड गोलियां चलीं, एक शख्स की मौत