कटिहार में मंदिर कमेटी और पुजारी के बीच विवाद में फायरिंग, आम के पेड़ की डाल काटने पर मारी गोली
Katihar Crime News: कटिहार में मंदिर कमेटी के एक सदस्य को गोली मारने के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घायल का सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
Bihar News: बिहार के कटिहार में सोमवार को मंदिर कमेटी और पुजारी के बीच हुए विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है. इस दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
आम के पेड़ का डाल काटने पर विवाद
कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र की मरंगी पंचायत के घासी टोला में सोमवार की सुबह शिव मंदिर के ऊपर से आम के पेड़ की डाल काटने को लेकर विवाद हो गया. मंदिर कमेटी और पुजारी प्रेम रंजन गोस्वामी उर्फ छोटू गोस्वामी के बीच ये विवाद हुआ. इस दौरान पुजारी छोटू गोस्वामी ने गुस्से में आकर फायरिंग कर दी. तभी एक गोली मंदिर कमेटी के एक व्यक्ति शिवरंजन सिंह के पैर में लगी. घायल शिवरंजन सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर मनसाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी मंदिर कमेटी के बीच विवाद हुआ था.
मंदिर निर्माण को लेकर पहले से चल रहा विवाद
घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष आलोक राय ने बताया कि घासी टोला स्थित शिव मंदिर निर्माण को लेकर पूर्व से दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा है. आज भी इसी विवाद में गोली चली है. घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुई दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
वहीं कटिहार कोढ़ा थाना क्षेत्र के धोबी घाट के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच और आरोपियों की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar BPSC Protest LIVE: बीपीएससी अभ्यर्थियों के लिए आई राहत भरी खबर, मुख्यमंत्री से बात करेंगे राज्यपाल