Watch: कटिहार की घटना पर सबसे बड़ा अपडेट, पता चल गया किसने मारी थी गोली, सामने आया ये LIVE VIDEO
Katihar Firing: 26 जुलाई को प्रदर्शन किया गया था. सरकार ने कटिहार जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से संयुक्त जांच रिपोर्ट भी मांगी है. अब सीसीटीवी फुटेज आया है.
पटना: कटिहार के बारसोई में अनियमित बिजली को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान गोली लगने से दो लोगों की मौत हुई थी जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था. उसका इलाज चल रहा है. इस घटना को लेकर भारी बवाल के बीच अब सबसे बड़ा अपडेट आया है. पुलिस ने शुक्रवार (28 जुलाई) को सीसीटीवी फुटेज जारी किया है और बताया है कि किसने गोली चलाई है. यह भी साफ किया है कि पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई है.
कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक लड़का भीड़ में गोली चला रहा है. उस लड़के ने दो लोगों को गोली मारी है. बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच कुछ असामाजिक तत्व घुस गए थे. सोनू साह और मोहम्मद नियाज को उस लड़के ने गोली मारी है.
पुलिस की गोली से नहीं हुई किसी की मौत: एसपी
जितेंद्र कुमार ने कहा कि सोनू साह की मौत हुई है जबकि नियाज का अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीसरे व्यक्ति खुर्शीद को किसने गोली मारी है इसकी जांच हो रहा. एसपी ने बताया कि जिस लड़के ने दो लोगों को गोली मारी है वह लड़का खुर्शीद के पास भी दिखा है. एक प्लानिंग के तहत सब कुछ हुआ है. एसपी ने साफ कहा कि पुलिस की गोली से किसी की मौत नहीं हुई है.
डीएम और एसपी से मांगी गई है रिपोर्ट
इस पूरे मामले पर कटिहार के डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है. बिहार पुलिस (मुख्यालय) के अपर महानिदेशक (एडीजी) जेएस गंगवार ने गुरुवार (27 जुलाई) को पटना में पत्रकारों से बातचीत की थी. बताया था कि जहां घटना हुई वहां स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.
बता दें कि कटिहार जिले के बारसोई में बुधवार (26 जुलाई) को बेहतर बिजली आपूर्ति की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने के बाद कहा गया था कि पुलिस की गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई है. अब सीसीटीवी फुटेज से एसपी ने साफ कर दिया है कि पुलिस की गोली से मौत नहीं हुआ है. इस घटना में नौ पुलिसकर्मी और छह बिजली विभाग के कर्मचारी भी घायल हुए है.
यह भी पढ़ें- Katihar Police Firing: कटिहार गोलीकांड पर एक्शन में आई नीतीश सरकार, DM और SP से मांगी गई संयुक्त जांच रिपोर्ट