कटिहार: बिहार के कटिहार में श्राद्धकर्म में भोज खाने से मंगलवार को सैकड़ों लोग बीमार हो गए. बीमार लोगों की संख्या 250 के आसपास बताई जा रही है. इसमें बच्चे से लेकर बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं. मामला जिले के कोढ़ा प्रखंड की विषहरिया पंचायत के शिशिया गांव का है. सभी एक ही गांव के हैं. सोमवार की शाम गांव में भोज था. यहीं खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी.
तीन लोगों की हालत गंभीर
बताया जाता है कि सैकड़ों लोगों में तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं अन्य लोगों को इलाज के लिए पंचायत के एक आदर्श मध्य विद्यालय शिशिया में ही अस्थायी अस्पताल बनाया गया है. यहीं सबका इलाज चल रहा है. भोज में चावल, दाल और सब्जी खाने के बाद सबकी तबीयत बिगड़ी है.
एक बीमार शख्स ने बताया कि रात में भोज खाने के बाद सबको उल्टी, दस्त और पेट में दर्द होने लगा. आनन-फानन में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई. सभी बीमार लोगों को गांव के ही सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया गया. लगभग 40 की संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों ने इलाज शुरू किया. स्लाइन चढ़ाया गया और जरूरत के अनुसार कुछ लोगों को दवाई दी गई. इलाज के बाद अब सबकी हालत ठीक है. कुछ लोग ठीक हो गए तो उन्हें घर भी भेजा गया.
मौके पर पहुंचे सिविल सर्जन
इधर मामले की जानकारी के बाद सिविल सर्जन भी पहुंचे. जनप्रतिनिधि भी पहुंचे. लगातार सभी बीमार लोगों पर नजर रखी जा रही है. सिविल सर्जन खुद से बीमार लोगों को देख रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधि, डॉक्टर और बीमार लोगों ने भी कहा है कि भोज खाने से सबकी तबीयत बिगड़ी है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गया में कमरे से लटका मिला मां-बेटे का शव, 17 दिन पहले महिला के पति की हुई थी मौत, सनसनी