Katihar Gangwar: कटिहार में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी, गैंगवार में 5 से 6 लोगों की मौत की खबर
Katihar Crime News: कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा क्षेत्र की घटना है. मोहना ठाकुर और सुनील यादव के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह गैंगवार हुआ है.
कटिहार: बिहार के कटिहार में शुक्रवार की सुबह गैंगवार की घटना हुई. इसमें पांच से छह लोगों की मौत की खबर है. पुलिस ने एक शव को बरामद किया है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुल मौतों की संख्या की पुष्टी नहीं की गई है. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. यह पूरा मामला कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बकिया दियारा का है.
वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यह घटना वर्चस्व को लेकर हुई है. दो गुटों में जमकर गोलीबारी की गई. इसमें दोनों गैंग की ओर से पांच से छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है.
लोगों में दहशत का माहौल
बता दें कि प्रशासन अभी तक इस इलाके में शांति कायम नहीं कर सका है. इस तरह की घटनाएं यहां बराबर होती रहती हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. लोगों में दहशत का महौल कायम हो गया है. इस घटना को लेकर कोई भी बयान देने से बच रहा है. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार कर चुके हैं. बताया जाता है कि ये दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहिबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Police Transfer Posting: भोजपुर में 23 थानाध्यक्ष सहित 32 पुलिस अफसरों का तबादला, चार लाइन हाजिर