पटना: कटिहार नरसंहार (Katihar Massacre) इन दिनों काफी चर्चा में है. ये अभी ट्विटर पर भी ट्रेंड (Trending on Twitter) कर रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले कटिहार जिले (Katihar News) में गंगा नदी के दियारा इलाका में दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई थी. इस घटना में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों की मारे जाने की खबर है, लेकिन इसकी पुलिस ने पुष्टि नहीं की. वहीं, इस घटना को लेकर 'जाप' अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने सोमवार को ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) से पीड़ितों के लिए न्याय को लेकर सवाल पूछा.


पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे


पप्पू यादव कटिहार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों का हाल जाना. वहीं, उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि 'मैं लगातार कटिहार नरसंहार का मुद्दा उठा रहा हूं. पीड़ितों को न्याय दिलाने और उनके आंसू पोंछने उनके घर भी गया, पर अंधे बहरे प्रशासन पर कोई असर नहीं है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे नरसंहार से होगा न्याय के साथ विकास!'


क्या है मामला


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को भी गंगा नदी के बकिया दियारा इलाका क्षेत्र में किसी जमीन के विवाद में दो गुटों के बीच घंटों गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगभग पांच से छह लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा छह से सात लोगों की घायल होने का बात सामने आई थी. हालांकि पुलिस इतने मौतों की पुष्टी नहीं की थी. पुलिस ने जिस शव को बरामद किया है वह सुनील यादव गिरोह के अरविंद यादव का बताया जा रहा है. इसकी मौत की पुष्टि एसपी जितेंद्र कुमार ने किया था. 


वर्चस्व की लड़ाई को लेकर होती है गोलीबारी


वहीं. कटिहार नरसंहार इन दिनों खूब सुर्खियों में है. बता दें कि कटिहार के बरारी थाना क्षेत्र में आए दिनों गोलीबारी की घटना होती रहती है. कहा जा रहा है कि बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. यह कोई नई बात नहीं है. दोनों गिरोह भागलपुर जिले के पीरपैंती से सटे बाखरपुर, कटिहार के बरारी समेत झारखंड के साहिबगंज से सटे दियारा क्षेत्रों में सक्रिय हैं.


ये भी पढ़ें: Janta Darbar: सर! आपका DM नहीं सुनता है… सुनकर चौंके CM नीतीश कुमार, तुरंत लगाया विभाग को फोन