कटिहार: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आए दिन हत्या व लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सूबे के कटिहार जिले का है, जहां नगर निगम के मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान की गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.


जानकारी के मुताबिक मेयर देर शाम एक मामले की पंचायत कर बाइक से घर की ओर लौट रहे थे. इसी क्रम में नगर थाना क्षेत्र के सन्तोषी चौक रेलवे गेट के पास पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने मेयर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. छाती में तीन गोली लगने से मेयर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए. अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है.


कटिहार के मेयर की हत्या को लेकर चिराग पासवान ने कहा, ''शिवराज पासवान की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. 17 जुलाई 2021 को 'आशीर्वाद यात्रा' के दौरान उनसे कटिहार में मुलाकात हुई थी. वह बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.''




इधर, गंभीर रूप से घायल मेयर को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर मेयर की हत्या की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हत्या के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है. 


मेयर की हत्या की सूचना मिलते ही मेडकल कॉलेज में समर्थकों और जानने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मेयर जमीन की खरीद बिक्री के कारोबार से भी जुड़े थे. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है. निवर्तमान मेयर विजय सिंह के बरारी से विधायक निर्वाचित होने के बाद शिवराज पासवान नगर निगम के मेयर निर्वाचित हुए थे.


यह भी पढ़ें -


Dhanbad Judge Murder: धनबाद के जज की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, चोरी का था टक्कर मारने वाला ऑटो


लालू यादव ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, कहा- जल्द लौटेंगे पटना, बेटे तेजस्वी यादव की जमकर की तारीफ