कटिहार: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिन्नाडीह रेलवे फाटक के पास मंगलवार (7 जून) की रात लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी. लूटपाट करने के लिए पांच की संख्या में बदमाश अचानक रेलवे फाटक के पास पहुंच गए. युवक से बदमाशों ने पैसे और मोबाइल लूट लिए. जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक का रहने वाला मो. अब्दुल है. वह रात में अपनी बहन के घर से लौट रहा था.


जख्मी युवक ने खुद बताई पूरी घटना


घटना के संबंध में जख्मी युवक मो. अब्दुल ने बताया कि रेलवे फाटक के पास वह अपनी बाइक बंद कर खड़ा था. फाटक गिरा हुआ था. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी आ गई. वह ट्रेन के पास होने का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान पांच युवक वहां पहुंचे और लात से मारकर बाइक के साथ गिरा दिया. इसके बाद उसके पॉकेट से फोन निकाल लिया. पैसे लूट लिए. उसने विरोध किया तो पांच बदमाशों में से एक ने गोली चला दी जो उसके पैर में लग गई.


बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर


युवक ने कहा कि घटना के दौरान वह खुद को बचाने के लिए चिल्लाने लगा. उसकी आवाज सुनकर सभी बदमाश वहां से फरार हो गए. अब्दुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे. फोन से अब्दुल ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहीं जख्मी युवक ने यह भी कहा कि वह देखने के बाद बदमाशों को पहचान लेगा.


इस मामले में मामले में नगर थाना अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि आपसी रंजिश और पैसे के लेनदेन को लेकर गोली चली है. इस मामले में अस्पताल में भर्ती घायल युवक का बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar: आरा में खुशी के बीच मातम, तिलक और बारात में खूब हुआ ठांय-ठांय, 4 लोगों को लगी गोली, दूल्हे की मां भी जख्मी