कटिहार: बिहार के कटिहार में रविवार को एक 20 साल की लड़की का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया गया कि लड़की गूंगी थी. कहा जा रहा कि उसकी हत्या करके शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया जहां से लाश बरामद हुई है. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है. घटना बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत शिशिया पंचायत की है.


शनिवार से ही लापता थी लड़की


बताया जाता है कि पारा गांव निवासी मो. अफ्फान की लगभग 20 वर्षीय पुत्री सबीना खातून की हत्या हुई है. उसे कहीं और मारा गया है जिसके बाद शव को लाकर मकई के खेत में फेंक दिया गया है. सबीना के पिता के अनुसार वह कल दोपहर करीब दो बजे से ही घर से लापता थी. परिजनों के द्वारा उसे बहुत खोजा गया पर वह कहीं नहीं मिली. सबीने के घरवाले पूरी रात परेशान रहे और उसे ढूंढते रहे. रविवार की अहले सुबह कुछ लोग मकई खेत से गुजरे तो उस युवती की लाश मिली. 


रेप की फिलहाल पुष्टि नहीं


मृतका सबीना के मामा और पिता के अनुसार उसके मुंह में दुपट्टा डला हुआ था और दोनों कानों से खून निकल रहा था. लड़की बोल नहीं सकती थी. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा सर्किल इंस्पेक्टर अनमोल कुमार और बरारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है. इधर, मौके पर इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला लग रहा है. रेप को लेकर फिलहाल पुष्टि नहीं की जा सकती है. पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही पता चल पाएगा. पुलिस फिलहाल आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही और जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- Buxar Clash: नवोदय विद्यालय में खूनी झड़प, 15 छात्र घायल, दो गुटों के बीच पहले से था विवाद, एक की हालत गंभीर