Bihar News: कटिहार में असामाजिक तत्वों ने अलग अलग दो जगहों पर मंदिर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, एक्शन में पुलिस
Katihar News: मामला मनिहारी थाना क्षेत्र का है. क्षतिग्रस्त प्रतिमा की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलते पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कटिहार: जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंदिर में स्थापित भगवान हनुमान के प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त (Katihar News) कर दिया गया. घटना मंगलवार की देर रात की बताई जा रही है. पहली घटना मनिहारी थाना के मनोहरपुर पंचायत के जगवाटी गांव के वार्ड नंबर 16 में हुई है और दूसरी घटना महियारपुर रेलवे स्टेशन के ठीक नीचे मंदिर में स्थापित हनुमान की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रेलवे ट्रैक और नेशनल हाइवे 31 ए पर आगजनी कर जाम कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई.
पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाया
मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचकर सबसे पहले क्षतिग्रस्त प्रतिमा पर पहरा लगाया. स्थानीय लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से मंदिर कमेटी को बनाया गया. पुलिस को स्थानीय लोगों ने अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिखित आवेदन दिया. पुलिस असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है. आक्रोशित लोगों को काफी समझाने के बाद पुलिस प्रशासन ने दोनों जगहों से जाम को हटवाया और रेलवे ट्रैक-हाईवे पर यातायात को चालू कराया. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस मामले में हर बिंदु पर जांच कर रही है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने स्थिति को फिलहाल नियंत्रण में कर लिया है. पुलिस प्रशिक्षु डीएसपी और एसडीओ ने दोनों जगहों की घटना की पुष्टि की है. स्थिति को नियंत्रण में बताया है और जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी कर उस पर कड़ी कारवाई करने का भरोसा दिया है.