Katihar News: कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, बंगाल में खपाया जा रहा था हथियार
Bihar News: मामला अमदाबाद प्रखंड का है. पुलिस मिनी आर्म्स फैक्ट्री मामले में दो को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है
कटिहार: जिले के अमदाबाद प्रखंड में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस (Bihar Police) ने एक मिनी आर्म्स फैक्ट्री (Mini Arms Factory) का खुलासा करते हुए कई अर्ध निर्मित हथियार सहित हथियार बनाने वाले कई सामान को जब्त किया है. इस मामले में अमदाबाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार हथियार को बंगाल में खपाया जा रहा था. शनिवार को गिरफ्तार आरोपी को कटिहार पुलिस अधीक्षक के समझ पेशी किया जाना है.
कटिहार पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस को हथियार बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. पुलिस ने जाल बिछाकर मिनी आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया है. विस्तृत जानकारी के लिए हथियार सहित दोनों बदमाशों को कटिहार पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेशी किया जाना है. इसमें कई अर्थ निर्मित हथियार, कट्टा, गोली का खोखा सहित हथियार बनाने वाले कई सामान को भी पुलिस ने जब्त किया है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए अमदाबाद पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल की सीमा क्षेत्र स्थित सटे चौकिया पहाड़पुर के बदन टोला गांव में मिनी आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया गया है. इस मामले में अभी छानबीन की जा रही है.
हथियार मामले में दो गिरफ्तार
पुलिस की इस कार्रवाई में अर्ध निर्मित हथियार सहित तैयार किए हुए हथियार और हथियार बनाने वाले सामान के साथ-साथ दो मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं, इस मामले में पुलिस ने नारू कर्मकार की पत्नी चंदना कर्मकार और उसके पुत्र कन्हाई कर्मकार को गिरफ्तार किया है. इस मामले सभी को निर्मित हथियार और अर्ध निर्मित हथियार सहित कटिहार पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेशी किया जाना है. वहीं, कटिहार पुलिस इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मान रही है.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Bihar: ओवैसी बोले- BJP को मजबूत कर रहे नीतीश, RJD ने दौलत के दम पर खरीदे हमारे विधायक