Katihar News: कटिहार में हॉस्टल में बदमाशों ने छात्र को गोली मार किया घायल, आपसी रंजिश की बात आई सामने
Bihar News: मामला कटिहार नगर थाना क्षेत्र का है. गोली लगने से घायल विशाल झा का पूर्णिया में इलाज चल रहा है. रंजिश की आशंका है. पुलिस की जांच जारी है.
![Katihar News: कटिहार में हॉस्टल में बदमाशों ने छात्र को गोली मार किया घायल, आपसी रंजिश की बात आई सामने Katihar News Criminal shot and injured student in hostel in Bihar ann Katihar News: कटिहार में हॉस्टल में बदमाशों ने छात्र को गोली मार किया घायल, आपसी रंजिश की बात आई सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/506ee14bc8085f95c0b2da7ee36133a21724912455636624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katihar News: कटिहार नगर थाना क्षेत्र के डीसएस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में बुधवार की देर रात एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया, जिसको गंभीर हालत में पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि डीसएस कॉलेज के पास रामनगर के रहने वाले एनके झा के बेटे विशाल झा को गर्दन के पास गोली लगी है. आपसी रंजिश में गोली चलने की बात सामने आई है, लेकिन पूरा मामला अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
मामले की सीडीपीओ ने की पुष्टि
इस घटना की पुष्टि करते हुए सीडीपीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि विशाल का इलाज चल रहा है. विशाल को किसने गोली मारी है? और क्यों मारी? इसकी भी जांच की जा रही है. घायल विशाल को उनके परिजन ने इलाज के लिए पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है. वहीं, पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढे़ं: Viral Video: पटना सिटी की पुलिस वीडियो बनाने में है व्यस्त, मरीन ड्राइव पर भोजपुरी गानों पर रील्स वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)