Katihar News: कटिहार में एजीएम ज्योति शंकर को बदमाशों ने रविवार को गोली मार दी. ज्योति शंकर राज्य खाद निगम के अधिकारी हैं. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने उन्हें गोली मारी है. तीनगाचिया खाद निगम गोदाम की घटना है. वहीं, गंभीर हालत में ज्योति शंकर को पूर्णिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घायल को किया गया रेफर


बताया जा रहा है कि गोदाम से अनाज खराब देने पर वाहन चालक ने गोदाम प्रबंधक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अड़गड़ा चौक के समीप की है. घायल व्यक्ति की पहचान बोरिंग रोड पटना निवासी ज्योति शंकर के रूप में हुई है. गोली लगने के बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. घायल के परिजनों ने ज्योति शंकर को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स अस्पताल में लेकर चले गए.


पीड़ित का आया बयान


घटना के कारणों के बारे में घायल ज्योति शंकर ने बताया कि बाजार समिति के एफसीआई गोदाम में वह गोदाम प्रबंधक के पद पर कार्यरत है. वह बाजार गए थे और वापस लौटने के दौरान चालक शिवा ने उन्हें गोली मार दी. गोली मारने के कारण के बारे में उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने उन्हें गोली मारी है उनका कहना था कि उन्हें वह खराब अनाज देते हैं इसलिए उन्होंने गोली मार दी जबकि जो अनाज सरकार की ओर से दी जाती है उसी अनाज को वह देते हैं.


वहीं, गोली लगने के कारण ज्योति शंकर की हालत काफी गंभीर है. गोली उनके कमर के पास लगी है फिलहाल इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना के अनुसंधान में जुट गई.


ये भी पढ़ें: Khudiram Bose: एक रात के लिए क्यों खोला जाता है मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा का गेट? खुदीराम बोस से जुड़ा है इतिहास