कटिहारः जिले के आजमनगर प्रखंड थाना क्षेत्र की केलाबारी पंचायत के ढेना बागछल्ला गांव में शनिवार की सुबह एक शख्स की गोली मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी. यह घटना गोसाईं पारा काली मंदिर के सामने की है. पति-पत्नी दोनों सुबह मंदिर आए थे. सुबह करीब 5.30 बजे के आसपास की घटना है. बदमाशों ने पत्नी के सामने ही पति को गोली मार दी. शख्स की पहचान 40 वर्षीय मेघनाथ यादव के रूप में की गई है.


गोलियों की आवाज सुनते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. यहां देखा कि एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क किनारे पड़ा है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना आजमनगर थाने की पुलिस को दी. आनन फानन में मेघनाथ यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कटिहार सदर अस्पताल भेजा है.


यह भी पढ़ें- Sonu Sood करेंगे सीवान की रहने वाली प्रियांशु की मदद, कहा- चलिए अब दोनों पैरों से शुरुआत करिए, सामान बांधिए


मेघनाथ शर्मा के पेट में लगी थी गोली


इधर, घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पति-पत्नी काली मंदिर से पूजा करने के बाद घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन्हें देखने के बाद अंधाधुंध गोली चलाई जिससे मेघनाथ शर्मा के पेट में गोली लगी. गोली लगने के बाद वहीं गिर गया. इस मामले में पत्नी ने कई लोगों से दुश्मनी होने की बात कही है.


घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी प्रेमनाथ राम, आजमनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा, सालमारी ओपी अध्यक्ष नवनीत कुमार नमन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर जांच की. पीड़ित परिवार से मिलकर पुलिस ने इस पूरी घटना से संबंधित जानकारी ली और जांच में जुटी है.


यह भी पढ़ें- In Pics: मिलिए इन 5 महिला IAS-IPS से जो 'लेडी सिंघम' बनकर बिहार में दे रही हैं सेवाएं, इन्हें नहीं जाना तो क्या जाना?