Katihar Murder Case: BJP विधायक कविता पासवान के भतीजे की हत्या, दिनदहाड़े गोलीकांड से दहला कटिहार
Katihar News: कटिहार में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की घटना हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
कटिहार: जिले के कोढ़ा विधानसभा से बीजेपी विधायक कविता पासवान के भतीजा नीरज पासवान को बुधवार को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर टोला निवासी 35 वर्षीय नीरज पासवान को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी. नीरज पासवान को उसके घर के नजदीक संग्राम चौक पर अपराधियों ने गोली चलाई. गोली मारकर अपराधी मौके से फरार हो गए.
कटिहार मेडिकल कॉलेज में कराया गया था भर्ती
घटना के बाद आनन फानन में नीरज पासवान को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उपरांत मृत घोषित कर दिया. इस सूचना के बाद परिजनों में शओक की लहर दौड़ गई. बताया जा रहा है कि नीरज पासवान कटिहार के पूर्व मेयर शिवराज पासवान उर्फ शिव पासवान की हत्या में नामजद अभियुक्त था. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, पासवान सुबह कहीं जा रहे थे तभी संग्राम संघ ड्राइवर टोला के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुए इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस प्रथम दृष्ट्या इस मामले को राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा मामला बताकर मामले की जांच कर रही है.
वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस ने सोशल मीडिया पर सूचना दी है. इसमें कहा गया है कि 'पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक अपराधी को 04 हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. कटिहार के पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की जांच की जा रही है'
ये भी पढे़ं: Bihar: वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के कुलपति समेत कई लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, FIR के लिए आवेदन