Katihar News: कटिहार में शनिवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी की घटना हुई है. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी है. जिसमें एक की मौत हो गई. मामला मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिनडा ग्राम का है. पीड़ित पक्ष की माने तो सरकारी ऑर्डर के बाद वो लोग खेत जोतने गए थे. इस बीच दूसरा पक्ष लगातार कई राउंड फायरिंग की और बमबाजी भी की. साथ ही साथ दो ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है.


घटना के बाद इलाके में तनाव


वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव है. पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. फिलहाल कुछ लोगों की गिरफ्तारी की बात पुलिस कह रही है. मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह ने फोन पर बताया कि इस पूरे मामले में एक की मौत हुई और एक घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला फिलहाल नियंत्रण में है. चार लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


मौके पर अचानक अंधाधुंध फायरिंग होने से इलाके में दहशत हो गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरा-तफरी मच गई. इस गोलीबारी में कुछ लोगों को गोली लगने की सूचना आ रही है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.


जमीन विवाद को लेकर गरमाई थी राजनीति 


बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी कटिहार जिले में ऐसा एक मामला सामने आया था जहां आदिवासियों की भीड़ ने जमीन पर कब्जा किया था और इस मामले में राजनीति भी गर्म हो गई थी. इस मामले में भारी बवाल हुआ था.


ये भी पढ़ें: Bihar Judicial Service: पहले ही प्रयास में टॉप टेन में बनाई जगह, आरा में प्रोफेसर मां की बेटी बबली राज बनीं सिविल जज