कटिहार: जिले में खराब बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण और प्रतिनिधि बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन (Katihar Police Firing) कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. प्रदर्शन कर रहे कई लोग घायल हो गए, जिसमें तीन लोगों को गोली लगने की सूचना है. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हांलाकि यह मौत गोली लगने से हुई है या पथराव में हुई है? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन डॉक्टर ने गोली लगने की बात की पुष्टि की है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. मौके पर पुलिस के वरीय पदाधिकारी पहुंचकर स्थिति सामान्य करने में लगे हुए हैं.
मौत की वजह जांच का विषय- एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार
इस मामले को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार ने एबीपी न्यूज को बताया प्रदर्शनकारियों ने जेई को बंधक बना लिया था. जेई को बचाने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. मौत की वजह गोली है या फिर पथराव? यह जांच का विषय है. वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही कटिहार पहुंचे प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने इस घटना को सरकार की हिटलर शाही बताया. सरकार को तानाशाह बताते हुए घटना की निंदा की और सरकार से इस्तीफे की मांग की.
बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है- विजय कुमार सिन्हा
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र को लाठीतंत्र में बदलना चाहते हैं. इस सरकार के विरोध में जो भी आवाज उठाता है उसकी आवाज को लाठी और गोली से दबाने चाहते हैं. इससे ही आज की घटना हुई है. यह दुखद घटना है. सदन में कई बार इस मुद्दे को उठाया गया है. बिहार में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. बिहार के अंदर पूरी तरह से शासन-प्रशासन फेल है. सरकार को शासन करने की नैतिक जिम्मेवारी नहीं रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी मैदान में NDA और महागठबंधन के सामने क्या ताल ठोकेंगे PK? दिया बड़ा बयान