कटिहार: जिले के समेली प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को ईंट चिमनी भट्टा में हुए धमाका से 10 मजदूर घायल हो गए.  ईंट चिमनी भट्टा फटने से काम कर रहे मजदूर मलबे में दबकर गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायल मजदूरों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.


चिमनी के गिरने से हुआ बड़ा हादसा


मामला जिले के समेली प्रखंड के छोहार पंचायत का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ईंट चिमनी भट्टा में ईट लगाने के क्रम में लकड़ी में आग लगाने के लिए केरोसिन तेल डालकर जैसे ही मजदूर ने आग लगाई, वैसे ही चिमनी के ऊपरी भाग लगभग सौ फीट की दूरी पर धमाका हो गया. इसके बाद चिमनी जमीन पर धराशायी हो गई. चिमनी के गिरने से मलबा में लगभग दस मजदूर दब गए और बुरी तरह से झुलस गए. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू करके सभी घायल मजदूरों को बाहर निकाला. उसके बाद सभी घायलों को समेली पीएससी में भर्ती कराया गया.


अफरा- तफरी का हो गया माहौल

वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पूरे क्षेत्र में अफरा- तफरी का माहौल हो गया. घायलों मजदूरों में शुभम कुमार, अजीमुद्दीन, जमील अख्तर, मोहम्मद फिरोज, मनीष कुमार, छोटेलाल, हिमांशु कुमार,, जियालाल, धीरज कुमार, ज्योतिष कुमार  शामिल हैं. इस घटना के बाद पीड़ित के परिवार काफी दहशत में हैं.


ये भी पढ़ें: Gopal Mandal: भागलपुर में जमीन विवाद में फायरिंग, JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे पर लगे आरोप, 4 लोग घायल