Katihar News: कटिहार में बड़ा हादसा, 24 से ज्यादा घर जले, तीन झुलसे, एक की हुई मौत
Bihar News: मामला मनिहरी थाना क्षेत्र का है. आग की चिंगारी से अलीनगर दियरा गांव में भीषण आग लग गई. इस घटना में जान-माल दोनों का नुकसान हुआ है.
KatiharNews: बिहार के कटिहार जिला के मनिहरी थाना क्षेत्र के अलीनगर दियरा में गुरुवार को आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. अगलगी की घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची की झुलसकर मौत हो गई जबकि एक बालक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आग की चिंगारी से एक घर से लगभग दो दर्जनों से अधिक घर में आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया. गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
तीन वर्षीय बच्ची की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार मनिहरी प्रखंड के अलीनगर दियरा गांव में खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते आग पूरे गांव फैल गई. इस घटना में घर में रखे तकरीबन 20 लाख रुपये के मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इस आगलगी की घटना में एक तीन वर्षीय बच्ची की जलने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आग लगने की घटना से गांव में भारी नुकसान
गांव के मुखिया सरीफुल उर्फ धोनी ने बताया कि घर में महिलाएं खाना बनाकर खेत गई थीं. इसी दौरान किसी कारण राख से आग लग गई. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई. उसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखे कपड़ा, बर्तन, जेवरात फसल सहित तकरीबन 20 लाख मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची.
ये भी पढे़ं: Bihar News: मुजफ्फरपुर में तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी के खिलाफ परिवाद दायर, जानें क्या है पूरा मामला?