Katihar News: बिहार के कटिहार के आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के सिंघोल पंचायत में दो बच्चों की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतक के रिश्तेदार सरजू कुमार मंडल ने बताया कि 15 वर्षीय सूरज कुमार मंडल और 16 वर्षीय विजय कुमार मंडल को शुक्रवार की रात पोल्ट्री फार्म के मालिक दिलावर हुसैन ने दोनों को काम के लिए बुलाया था. आज सुबह सूचना मिली कि दोनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


ग्रामीणों ने पोल्ट्री फार्म के मालिक की कर दी जमकर पिटाई


मृतक के भाई ने बताया कि दोनों लोगों को करंट लगाकर उसकी हत्या की गई और उसे खेत के तरफ फेंक दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव के ग्रामीण पोल्ट्री फार्म में पहुंच गए. वहीं, पोल्ट्री फार्म के मालिक ग्रामीणों को देखकर वहां से भागने की कोशिश में करने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले किया. वहीं, परिजनों ने इस घटना की जानकारी सालमारी ओपी की पुलिस को दी. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है-डीएसपी 


घटना को लेकर बारसोई के डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत करंट लगने से हुई है. हालांकि, परिजन हत्या बता रहे हैं, जिसकी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है. दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: मीसा और रोहिणी के चुनाव लड़ने पर क्या बोले संजय झा? CM नीतीश से तुलना कर कह गए बहुत कुछ