Bihar: कटिहार में गर्भवती महिला ने की एसपी से शिकायत, पति और ससुराल वालों पर लगाया गंभीर आरोप
Katihar Crime News: पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने गर्भावस्था में होने के बावजूद उसके साथ मारपीट की. पीड़िता ने पति पर दूसरी किसी लड़की के साथ अफेयर होने का भी आरोप लगाया.
Katihar Domestic Violence: बिहार के कटिहार में एक महिला ने पति और ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. महिला ने इस बारे में पुलिस अधीक्षक (SP) से बीते बुधवार (21 फरवरी) को शिकायत करते हुए इंसाफ की मांग की है. ये मामला कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी गांव का है. पीड़ित महिला के चेहरे पर चोट के निशान साफ बता रहे थे कि महिला के साथ उनके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने कितना अत्याचार किया होगा. महिला अपना दर्द बयां करते हुए रोनी भी लगी.
पीड़ित महिला का आरोप है कि उसका पति और ससुराल वाले अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं. महिला ने कुछ महीने पहले अपने फोन से ली हुई तस्वीर और आज के समय की तस्वीर को दिखाया और कहा कि पहले वह काफी खुश रहती थी लेकिन अब उनके चेहरे से सारी खुशी गायब हो गई है. जिंदगी नर्क जैसी बन चुकी है. फिलहाल एसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई लेकिन महिला ने आवेदन शिकायत बॉक्स में डालकर इंसाफ की गुहार लगाई है.
कटिहार में महिला को प्रताड़ित करने का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने गर्भावस्था में होने के बावजूद मारपीट की. महिला ने आरोप लगाया कि उसके पेट में भी मारा गया ताकि उसका गर्भपात हो जाए और जच्चा और बच्चा की मौत हो जाए. इस बात की सूचना पीड़िता ने अपने पिता को दी. जानकारी मिलते ही पिता अपने बेटी के ससुराल पहुंचे और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए और घटना की सूचना कदवा थाना पुलिस से की.
धूमधाम से हुई थी पीड़िता की शादी
मामले के बारे में पीड़िता ने बताया कि 5 साल पहले कुम्हरी गांव के रहने वाले जिवछ मंडल के साथ उनकी शादी धूमधाम के साथ हुई थी. शादी में 14 लाख रुपए दहेज दिया गया था. उसका पति रेलवे में जॉब करता है. वर्तमान में रायपुर डिवीजन में वह पद स्थापित है. शादी के कुछ महीने बाद उन्हें पता चला कि उसके पति की दूसरे लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. इस बात की जानकारी होने के बाद उन्होंने अपने माता-पिता को इस बारे में सूचना दी. माता-पिता ने समझाया कि शादी के बाद बाल बच्चे हो जाने के बाद उसका पति सुधर जाएगा. इस आस में वह अपने पति के साथ रहने लगी. इस बीच दो बेटी भी पैदा हुई और वर्तमान में वह गर्भवती है.
पीड़ित महिला का पति पर गंभीर आरोप
महिला ने बताया कि इससे पहले भी मारपीट को लेकर दोनों पक्ष के बीच पंचायत हुई थी और प्रताड़ित नहीं करने के बॉन्ड के बाद सुलह हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि अब भी उसके पति के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है. अब उसका पति खुलेआम उसके सामने ही दूसरी लड़की से बात करता है, जिसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई. महिला का कहना है कि पति के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी उन्हें मारते पीटते थे. पति अब उनके सामने ही उस लड़की को घर पर बुलाते हैं और कमरे में जाकर दोनों बातें करते हैं. सोमवार को इसी बात का जब विरोध किया तो पति और ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मुझे बेरहमी से पीटा. मारपीट करने के बाद उन्हें घर में एक तरह से नजरबंद कर दिया.
कटिहार एसपी से इंसाफ की गुहार
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह से इस मामले की जानकारी उन्होंने अपने माता-पिता को दी. जानकारी मिलते ही माता-पिता घर पहुंचे और उनकी हालत गंभीर देखते हुए इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस घटना को लेकर पीड़िता की ओर से कदवा थाना में आवेदन दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर वो एसपी जितेंद्र कुमार के दफ्तर पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई.
ये भी पढ़ें: Gopal Mandal: 'टिकट मेरे पॉकेट में है', इस सीट से गोपाल मंडल ने दावा ठोक राजनीतिक सरगर्मी बढ़ाई, एसपी को खूब सुनाया