कटिहार: अभी पूरे बिहार में भीषण गर्मी (Heat Wave in Bihar) पड़ रही है. इस साल गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, इसे देखते हुए कटिहार रेलवे स्टेशन (Katihar Railway Station) पर यात्रियों के लिए रेलवे ने बहुत बड़ा पंखा लगवाया है. इस पंखे से यात्रियों को गर्मी से निजात पाने में काफी राहत मिल रही है. एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने वाले रास्ते में ही इस पंखा को लगाया गया है. पंखा लगने के बाद से इसके नीचे यात्रियों की भीड़ हमेशा जमा रहती है. वहीं, इस बड़े पंखे को देखने के लिए भी जिले से लोग आ रहे हैं.


पंखा बना चर्चा का विषय


कटिहार रेलवे स्टेशन पर छह मीटर लंबा पंखा चर्चा का विषय बन गया है. इस पंखे के नीचे यात्री गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. साथ ही इस पंखे से कोरोना जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, रेल पुलिस सहित रेलवे कर्मचारियों को भी लाभ मिल रहा है. छह ब्लेड वाला यह पंखे को चलाने के लिए काफी हैवी मोटर का इस्तेमाल किया गया है. बताया जा रहा है कि इसकी एक ब्लेड की लंबाई करीब तीन मीटर है. इसे पंखे की हवा दूर तक जा रही है. इस गर्मी में दूरदराज से आने वाले यात्रियों को पंखे के नीचे काफी राहत मिल रही है.


'तीन-चार दिन तक गर्मी से कोई राहत नहीं'


बता दें कि चिलचिलाती धूप से प्रदेश वासियों को फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र ने कहा है कि अगले तीन-चार दिन तक बिहार में गर्मी इसी तरह पड़ने की उम्मीद है. रविवार को जहां राज्य के दस जिलों में अधिकतम तापमान 41 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया वहीं, पांच स्थानों पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया.


ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार में अब जहरीली शराब पीने से मौत पर परिजनों को CM देंगे 4-4 लाख का मुआवजा, नीतीश ने रखी शर्त