कटिहार: नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला में मंगलवार (19 दिसंबर) को एक कपड़ा व्यवसायी ने डिप्रेशन में आकर धारदार चीज से अपना गला काट लिया. गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है. बाजार के कर्ज और बकाएदारों से आपसी लेनदेन के दौरान बहस में व्यवसायी ने आत्महत्या की कोशिश की है. घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां इलाज चल रहा है.


बाहर से कपड़े लाकर उधार देता था व्यवसायी


उधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मामले की में जुट गई है. घायल व्यवसायी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के चूना गली निवासी 55 वर्षीय रामकरण अग्रवाल के रूप में हुई है. इस मामले में नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घायल व्यवसायी दिल्ली और यूपी सहित अन्य राज्यों के थोक व्यवसायियों से कपड़े की खरीदारी कर यहां के दुकानदारों को उधार देते थे. कहा जाए तो थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता के बीच एजेंट का काम करते हैं. इसमें इनका काफी पैसा बाजार में फंस गया है. इसी डिप्रेशन में गला काट कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है.


थानाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल घायल का फर्द बयान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि घायल रामकरण अग्रवाल अपने बकाए पैसे को लेकर दीपक सर्राफ के पास गए हुए थे. दीपक ने बकाए पैसे में एक लाख रुपया अभी भुगतान करने की बात कही और शेष राशि का भुगतान अगले दिनों में करने की बात कही. इसी बात से आक्रोशित होकर रामकरण ने उसी के घर के पास गला काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया.


घटना पश्चात घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए दीपक एवं अन्य लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां अभी इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Bihar Cyber Crime: साइबर ठगी के मामले में जामताड़ा पर भारी पड़ रहा बिहार का ये जिला, 10 बदमाश गिरफ्तार