Bihar News: जमीन विवाद मामले में पुलिस से भिड़ गए माले विधायक, नोकझोंक का वीडियो आया सामने
CPI MLA Mehboob Alam: माले विधायक महबूब आलम का बारसोई थाना पुलिस के साथ नोक झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला जमीन विवाद का है, जिसमें महबूब आलम की पुलिस से बाताबाती हो गई.
![Bihar News: जमीन विवाद मामले में पुलिस से भिड़ गए माले विधायक, नोकझोंक का वीडियो आया सामने Katihar Viral Video OF CPI MLA Mehboob Alam altercation with Barsoi police ann Bihar News: जमीन विवाद मामले में पुलिस से भिड़ गए माले विधायक, नोकझोंक का वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/28/befa8d222ef5940d15f5745a34147a8c17195961071971008_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mehboob Alam Viral Video: कटिहार के नगर पंचायत स्थित रघुनाथपुर के वार्ड नंबर 7 में मस्जिद चौक के पास विधायक महबूब आलम और बारसोई पुलिस के साथ नोंक झोक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रहा है. ये वीडियो (26 जून) बुधवार की देर रात का बताया जा रहा है.
जमीन को लेकर दो पक्षों का था मामला
जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर मस्जिद चौक के पास देर रात बुधवार को जमीन को लेकर गांव वालों ने दोनों पक्षों के बीच पंचायत बुलाई थी, ताकि समाधान हो सके. पंचायत में बात बढ़ जाने के कारण एक व्यक्ति के द्वारा 112 पर कॉल की गई. बारसोई पुलिस दलबल लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर पंचायती हो रही थी. फिर लोगों से पूछताछ करने लगी.
इसी बीच बारसोई पुलिस की सूचना स्थानीय विधायक महबूब आलम को मिली कि पुलिस द्वारा डराया धमकाया जा रहा है. यह सूचना मिलते ही विधायक महबूब आलम अपने समर्थकों के साथ रघुनाथपुर मस्जिद चौक पहुंच गए, जहां विधायक महबूब आलम ने कहा कि जमीन मामले में पुलिस का कोई रोल नहीं है. यहां पर अंचल पदाधिकारी का रोल है. यह कहते-कहते विधायक एवं बारसोई पुलिस सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार के बीच काफी नोक झोक हो गई.
मामले में महबूब आलम ने क्या कहा?
विधायक महबूब आलम ने कहा कि बारसोई पुलिस गरीब जनता को परेशान कर रही है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वर्दी का पुलिस द्वारा रौब दिखाया जा रहा है. सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि 112 नंबर में यहां के एक व्यक्ति द्वारा डायल कर बताया गया कि मेरी जान खतरे में है. मुझे बचाया जाए. इसलिए मैं पहुंचा हूं और मेरा यह कर्तव्य है. जमीन को लेकर उक्त व्यक्ति को जनता दरबार के माध्यम से नोटिस भी किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Nalanda News: प्रेमिका ने पति के कहने पर प्रेमी को मार डाला, बोरे में बांध कर कुएं में फेंका शव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)