कटिहार में एक तरफा प्यार में गई भाई की जान, आक्रोशित ग्रामीणों का सड़क पर बवाल
Katihar Youth killed: अगजनी की घटना के बाद कोढ़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर जाम हटवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी डहै.
Youth Killed In Katihar: बिहार के कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत वार्ड संख्या पांच में प्रेम प्रसंग के चलते एक 23 वर्षीय दुर्गा कुमार की मौत हो गई. दरअसल दुर्गा अपने भाई के साथ शनिवार को अपनी बहन के प्रेमी दीपक कुमार रविदास को समझाने गया था, जहां आरोपी और उसके साथियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. गंभीर चोट के कारण दुर्गा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
आरोपी कर रहा था बहन को परेशान
मृतक दुर्गा कुमार की बहन ने बताया कि आरोपी दीपक पिछले तीन महीनों से परेशान कर रहा था. इसकी शिकायत करने पर दोनों भाई दीपक को समझाने के लिए गए थे, लेकिन उसने बड़े और छोटे भाई पर हमला कर दिया. जिसमें दुर्गा गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्गा की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर अगजनी कर प्रदर्शन किया.
जाम करीब दो घंटे तक रहा जाम रहने के कारण वाहन चालकों एवं यात्रियों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. वहीं मामले की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम को हटाया गया तब जाकर परिचालन शुरू हुआ.
हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. कोढ़ा पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए जांच शुरू कर दी है. वहीं समाजसेवी एवं बुद्धिजीवियों ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वो इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.