Kaun Banega Crorepati: सहरसा की अंजली बैठी हॉट सीट पर, अमिताभ बच्चन को सुनाई दर्द भरी ये कविता
Amitabh Bachchan KBC Episode: अंजली सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र झा के छोटे बेटे माधवानंद की पत्नी हैं. अंजली का मायके पूर्णिया जिले के रुपौली गांव में है.
सहरसा: बिहार के सहरसा की रहने वाली अंजली कुमारी ने बुधवार की रात कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हर सवालों का बखूबी से जवाब दिया. अंजली सदर थाना क्षेत्र के गौतम नगर मोहल्ला निवासी रविंद्र झा के छोटे बेटे माधवानंद की पत्नी हैं. अंजली कुमारी केबीसी की हॉट सीट पर बैठी थी. शो में अमिताभ बच्चन को अपनी दर्द भरी एक कविता भी सौंपी. अमिताभ ने उसे अपने सोशल मीडिया पर भी प्रसारित करने की बात कही.
अंजली की कविता से प्रसन्न हुए अमिताभ बच्चन
उनकी कविता 'ये हम किस विकास की डगर जा रहे हैं, 'दर्द होता जब घर की सारी उम्मीदें टूट जाती हैं, पलभर की मुस्कान के बाद, खुशियां भी रूठ जाती हैं' का अमिताभ बच्चन ने स्वयं पाठ किया और उसे अपने इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने की बात कही. अंजली ने कविता के माध्यम से अमिताभ बच्चन को बताया कि वर्ष 2017 में हमारा एक घर बना था. बाद में उसका आधा हिस्सा हाईवे में चला गया. उस समय हमारे घर में खाना तो बना होता था, लेकिन चिंता के कारण किसी को निवाला अच्छा नहीं लगता था. इस कविता की अमिताभ बच्चन ने खूब प्रशंसा की. अंजली का मायके पूर्णिया जिले के रुपौली गांव में है. उनके पिता का नाम मिलानाथ उर्फ राजीव रंजन झा है. अंजली पूर्णिया विवि से राजनीति शास्त्र के स्नातकोत्तर विषय की टॉपर भी रहीं हैं.
उन्होंने केबीसी में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया. उनके साथ कार्यक्रम में पति माधवानंद झा, जेठ राघव कुमार झा और ससुर रविंद्र झा भी मौजूद थे. टीवी पर अंजली के इस शो को देखने के लिए सहरसा व कोसी के लोग बेहद उत्सुक रहे. बुधवार की रात चार सवालों का जवाब दिया तब तक समय पूरा हो गया. बाद में उन्होंने 14 सवालों का बहुत अच्छे से जवाब दिया, लेकिन 75 लाख जीतने से चूक गईं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: जहानाबाद में चलती ट्रेन में बुरी तरह फंस गया युवक, गेट पर लटका यात्री गिरने ही वाला था कि...