JDU News: लोकसभा चुनाव के बीच JDU में बड़ा फैसला, केसी त्यागी ने यूपी इकाई को किया भंग
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान जेडीयू को लेकर बड़ा अपडेट आया है. जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी ने पार्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
![JDU News: लोकसभा चुनाव के बीच JDU में बड़ा फैसला, केसी त्यागी ने यूपी इकाई को किया भंग KC Tyagi dissolves Nitish Kumar Party JDU UP unit during Lok Sabha elections 2024 ann JDU News: लोकसभा चुनाव के बीच JDU में बड़ा फैसला, केसी त्यागी ने यूपी इकाई को किया भंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/1a6473bb88935954710fb1dccc447adb1716052811758624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
JDU News: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व उत्तर प्रदेश के प्रभारी केसी त्यागी ने पार्टी को लेकर शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव के इस माहौल के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश इकाई को भंग कर दिया. उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 'निष्क्रियता और अनुशासनहीनता के चलते उत्तर प्रदेश पार्टी की इकाई को अविलंब प्रभाव से भंग कर दिया गया है'
केसी त्यागी ने जारी किया पत्र
केसी त्यागी के जारी पत्र में जानकारी दी गई है कि 'पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल को उत्तर प्रदेश इकाई का संयोजक नियुक्त किया गया है. अवधेश कुमार सिंह (बनारस) और खुशनवाज अंसारी (मेरठ) पार्टी के सह-संयोजक का पद भार संभालेंगे. नवगठित कमेटी उत्तर प्रदेश चुनाव में एनडीए के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी और चुनाव अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सेदार बनेगी'
जेडीयू में भीतरघात का संकट
देश में अभी लोकसभा का चुनाव को लेकर सभी पार्टी अपनी तैयारी में जुटी है. लगातार चुनावी सभाएं हो रही हैं. बिहार में एनडीए गठबंधन के अंदर जेडीयू एड़ी चोटी का जोर लगाई हुई है और 40 सीट जीतने का दावा कर रही है. वहीं, ऐसे में समय में जनता दल यूनाइटेड में भीतरघात का संकट देखा गया है. उत्तर प्रदेश में जेडीयू के इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. वहीं, केसी त्यागी पत्र से स्पष्ट हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के अंदर जनता दल यूनाइटेड के नेता चुनाव में सक्रिय नजर नहीं आ रहे थे. साथ ही साथ एनडीए के खिलाफ काम कर रहे थे.
चुनावी माहौल में जेडीयू के इस फैसले को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. जेडीयू में अंदरूनी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. कुछ दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बदला गया था. ललन सिंह के इस्तीफे के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद अभी सीएम नीतीश के पास है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)