KC Tyagi: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद JDU का क्या होगा अगला कदम? केसी त्यागी ने साफ किया रुख
Bihar Reservation Issue: बिहार आरक्षण का मुद्दा पर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया.
KC Tyagi: बिहार में आरक्षण के मुद्दे पर हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने स्टे रखा है. इसके बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक घमासान छिड़ा हुआ है. विपक्ष नीतीश सरकार को घेर रहा है. वहीं, इस बीच एक सवाल यह भी उठ रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से नीतीश सरकार के पक्ष में फैसला नहीं आता है तो फिर बिहार सरकार क्या आगी की रणनीति अपनाएगी? इस सवाल पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने गुरुवार को एबीपी न्यूज़ को जवाब दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगला हमारा जो स्टैंड है वह यही है कि न्यायालय के रिव्यू से इसे बाहर किया जाए. ये एनडीए की भी मांग है.
'यह सोशल सिस्टम की पुरानी है मांग'
केसी त्यागी ने कहा कि हमारी मांग है अगर सामाजिक न्याय की प्रक्रिया को तेज करना है. यह होना चाहिए कि आरक्षण के मुद्दे को अनुच्छेद में लाया जाए. यह सोशल सिस्टम की पुरानी मांग है. इस पर रोक लगती है इसलिए वंचित समाज के लोगों की व्यापक साझेदारी के लिए अदालत के अंदर भी आरक्षण की व्यवस्था हो. यह अब लड़ाई लंबी चलेगी.
सामाजिक न्याय की लड़ाई है यह- केसी त्यागी
आगे जेडीयू के प्रवक्ता ने कहा कि यह सामाजिक न्याय की लड़ाई है यह सामाजिक विषमता के विरुद्ध युद्ध है और इस युद्ध में हमारे गठबंधन एनडीए में कोई भेद नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं कह चुके हैं कि मुझे अपने पिछड़े होने पर गर्व है, नीतीश कुमार कह चुके हैं, राहुल गांधी जी कह रहे हैं, हमारे नेता रहे मुलायम सिंह यादव जी वो इसमें चार कदम आ गए थे. अब यह लड़ाई शुरू हो गई है और यह अपने अंतिम अंजाम तक पहुंचेगी ऐसा मेरा विश्वास है.
ये भी पढ़ें: Wayanad Landslide: केरल सरकार पर बिफरीं शांभवी चौधरी, कहा- लापरवाही की वजह से इतने लोगों की हुई मृत्यु