(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics:बिहार में AAP की एंट्री से टेंशन में JDU? केसी त्यागी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Bihar: केसी त्यागी ने कहा "बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है. इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच आम सहमति है और आप भी इसका हिस्सा है.
KC Tyag Reaction to AAP Announcement: आम आदमी पार्टी (AAP) ने एलान किया है कि वो बिहार में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. अब इस पर जेडीयू (JDU) नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने प्रतिक्रिया दी है. केसी त्यागी ने कहा "बिहार विधानसभा चुनाव में अभी समय है. इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय विपक्षी गठबंधन के घटक दलों के बीच आम सहमति है और आप भी इसका हिस्सा है." उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी.
डॉ. संदीप पाठक ने बैठक में बिहार में पार्टी के संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की थी. बैठक में दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक और बिहार चुनाव प्रभारी अजेश यादव और सह प्रभारी अभिनव राय भी मौजूद थे. इस दौरान डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि बिहार से बहुत सारे लोग आते थे और पूछते थे कि पार्टी बिहार में कब चुनाव लड़ेगी. उन लोगों के बहुत सारे सवाल होते थे, लेकिन अब मैं उन सवालों के जवाब देने वाला हूं. बिहार में हमारे पास संगठन का स्ट्रक्चर भले ही ना हो, लेकिन हमारे पास वहां काम करने वाले लोगों की बड़ी तादाद है.
VIDEO | "There is still time for Bihar Assembly elections. At present, there is a consensus among the constituent parties of INDIA opposition alliance regarding the Lok Sabha elections, and AAP is also part of it," says JD(U) leader KC Tyagi following AAP's announcement to… pic.twitter.com/cwKOWVzZra
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2023
'बिहार पूरे देश को राजनीति सिखाता है'
डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि बिहार पूरे देश को राजनीति सिखाता है. बिहार के लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं है कि राजनीति क्या होती है. बिहार के 10 साल के बच्चे को भी राजनीति के बारे में पता है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ. संदीप पाठक ने कहा था कि आज बिहार का दुर्भाग्य है कि वह गंदी राजनीति के कारण उतना आगे नहीं बढ़ पाया है, जहां उसे होना चाहिए था. आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव लड़ेगी. इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए संगठन का मजबूत होना जरूरी है. सिर्फ चुनाव लड़ने और लड़कर हारने से कोई फायदा नहीं है.
संदीप पाठक बोले- हम चुनाव लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि 10 जगह चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं है, आप जहां भी चुनाव लड़ो पूरी ताकत के साथ लड़ो. उस राज्य में आर-पार की लड़ाई होनी चाहिए. अगर किसी राज्य में पार्टी चुनाव नहीं लड़ रही है तो इसका मतलब यह कतई नहीं है कि भविष्य में वहां पर चुनाव नहीं लड़ा जाएगा. पार्टी को चुनाव लड़ना है या नहीं यह सवाल तो उठाना ही नहीं चाहिए. हम चुनाव लड़ेंगे, लेकिन किसी राज्य में चुनाव लड़ने के लिए पूरा फोकस वहां पर होना जरूरी है. गुजरात में हम पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़े, वहां से हमने पूरे देश को संदेश दिया कि हम लड़ सकते हैं.
उन्होंने कहा कि हम नेशनल पार्टी हैं. लोकसभा चुनाव तो हम लड़ेंगे ही, लेकिन किस तरह लड़ेंगे इसका फैसला आने वाले समय में हो जाएगा. बिहार में हम चुनाव लड़ेंगे लेकिन कब लड़ेंगे इसका फैसला पार्टी करेगी. हम बिहार में सीधे चुनाव नहीं लड़ सकते, उसके लिए सबसे पहले हमें संगठन को मजबूत करना पड़ेगा. हमें हर गांव में अपनी कमेटी बनानी पड़ेगी. हमें अभी से ही संगठन को मजबूत करने और विस्तार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. जब संगठन मजबूत हो जाएगा तो हम फिर चुनाव लड़ेंगे भी और चुनाव जीतेंगे भी.
यह भी पढ़ें- Samrat Choudhary Statement: सम्राट चौधरी के आजादी वाले बयान पर CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, कही बड़ी बात