पटना: मुंबई में होने वाली विपक्षी एकता की तीसरी बैठक से पहले जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी (KC Tyagi) का सोमवार को बड़ा बयान सामने आया है. केसी त्यागी ने सीएम नीतीश कुमार का नाम लेते हुए राहुल गांधी, ममता बनर्जी और शरद पवार इन लोगों में भी प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है. जहां तक नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने या संयोजक बनने का सवाल है तो हम इसके संस्थापक हैं यह हमारे लिए बड़ी चीज है.
केसी त्यागी ने कहा कि पिछले साल 25 सितंबर को नीतीश कुमार ने पहली बार तीसरे मोर्चे को समाप्त करके पहले मोर्चे की वकालत की थी और उनका प्रयास था कि कांग्रेस के साथ एक मंच पर टीएमसी और आम आदमी पार्टी भी आए जो पहले तीसरे फ्रंट की वकालत करने में लगे हुए थे. केसी त्यागी ने कहा कि पटना में पहली मीटिंग बहुत सफल रही. अब 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी एकता की जो बैठक होने जा रही है उसमें संख्यात्मक ढांचे पर, कार्यक्रमों पर, सीट शेयरिंग, राज्यों में कोऑर्डिनेशन बनाने और एक झंडा आदि के नीचे सभा करने पर चर्चा होगी.
केसी त्यागी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता भ्रामक प्रचार करते हैं, कभी राहुल गांधी को लेकर तो कभी नीतीश कुमार को लेकर. उन्होंने कहा कि कोई भी चेहरा चुनाव में इंडिया गठबंधन का नहीं होगा. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और देश की 140 करोड़ जनता चेहरा होगी. आगे केसी त्यागी ने कहा कि 2024 में हमारा गठबंधन जीते यह हमारे लिए बड़ी चीज है. प्रधानमंत्री पद या कोई पद हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है.
'ना प्रधानमंत्री ना संयोजक पद के दावेदार'
यह भी कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के लिए भी और संयोजक के लिए भी बहुत सारी योग्यता रखते हैं, जो होनी चाहिए. 16 सालों तक बिहार के वे मुख्यमंत्री रहे, आपातकाल में 19 महीने जेल में रहे. अटल बिहारी वाजपेयी की नेतृत्व वाली सरकार में छह महत्वपूर्ण विभागों के केंद्रीय मंत्री रहे हैं, लेकिन इन सब पदों से ऊपर हमारे लिए 2024 का चुनाव है. ना हम प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं ना संयोजक पद के हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं...', स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का JDU ने किया समर्थन, RJD ने क्या कहा?