KC Tyagi: बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में इन दिनों जेडीयू नेता केसी त्यागी की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने हाल ही में जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. वहीं, उन्होंने बीबीसी से बात करते हुए इस्तीफे की असल वजह बताई है. उन्होंने कहा कि संगठन के पद पर वो हैं. पार्टी में प्रवक्ता और मुख्य सलाहकार के पद पर थे. पिछले कुछ समय से वो कुछ लेखन कार्यो में लगे हुए थे. उनसे (नीतीश कुमार) स्नेहपूर्ण आग्रह किया था कि उनको पार्टी के पदों से मुक्त किया जाए. नीतीश कुमार से 48 साल का उनका रिश्ता है वह मित्र भी हैं और वो उनके नेता भी हैं. इस पार्टी में सिर्फ नीतीश कुमार की वजह से वो हैं.


मोदी सरकार की नीति पर बोले केसी त्यागी 


केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार का मुझे संपूर्ण विश्वास ऐसा ही प्राप्त है जैसा 10 दिन पहले था और मुझे ना किसी अपनी राइटिंग पर अफसोस है. जहां तक अखबारों में चली चर्चा है एक भी प्रश्न ऐसा नहीं है जो जेडीयू की विचारधारा से मेल ना खाता है इसलिए नीतिगत संबंधी कोई विवाद जेडीयू से होने का प्रश्न नहीं है. एक भी बयान ऐसा नहीं है जो बीजेपी के खिलाफ हो. जातीय जनगणना नीतीश कुमार ने कराई उसका मैं एडवोकेट हूं. आज तो संघ प्रमुख ने भी कह दिया है.


सीएम नीतीश के पीएम मटेरियल पर केसी त्यागी का जवाब


वहीं, पीटीआई से बात करते हुए जेडीयू नेता ने नीतीश कुमार के पीएम मटेरियल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी बहुत छोटी है, हम कह सकते हैं कि वह एक पीएम सामग्री है, लेकिन वह एक पीएम उम्मीदवार नहीं हैं. हमारे पास सिर्फ 12 सांसद हैं जबकि 272 सांसद इसके लिए आवश्यक है.


ये भी पढे़ं: Nitish Kumar News: 'धक्का देकर मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया', आरा में सीएम नीतीश के आने पर सांसद का बड़ा आरोप