Cyber Crime: गोपालगंज की पुलिस ने केरल में 1.25 करोड़ की साइबर फ्रॉड करने वाले उत्तर प्रदेश के एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. केरल पुलिस के साथ नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के गोपालपुर निवासी अशोक कुमार तिवारी के पुत्र संदीप कुमार तिवारी के रूप में हुई है. संदीप पर केरल के कोट्यम (पश्चिम) थाना में सवा करोड़ रुपये की साइबर फ्रॉड का केस दर्ज है. 


वहीं, नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधी को केरल पुलिस को सौंप दिया. शुक्रवार को केरल पुलिस ने कोर्ट में आरोपी को प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर केरल लेकर जाने की तैयारी में जुट गई.


केरल में दर्ज है फ्रॉड का मामला


बताया जाता है कि केरल के कोट्यम (पश्चिम) थाना इलाके में कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक ने एटीम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद केरल पुलिस को तकनीकी जांच के आधार पर संदिग्ध युवक के गोपालगंज में होने की जानकारी मिली. केरल पुलिस गोपालगंज पहुंची. नगर थाना और डीआईयू की टीम के सहयोग से न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किराये के मकान में रह रहे संदीप कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया. 


वहीं, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में साइबर अपराधी अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहता था. पहली पत्नी की मौत होने के बाद एक बच्चे के साथ दूसरी लड़की से उसने शादी कर ली थी.


गिरफ्तार अभियुक्त ने क्या कहा?


केरल पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त संदीप कुमार तिवारी से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है. एक साल पूर्व ट्रांसपोर्ट के मालिक ने 10 एटीएम कार्ड दिए थे. पांच लाख रुपये निकाल कर दूसरे अकाउंट में ट्रासंफर करने को कहा था जिसके बाद उसने पैसा निकाल कर ट्रांसफर कर दिया. अब बैंक कह रही है कि इसमें एटीएम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी की गई है. इस आधार पर गिरफ्तार किया गया है. वहीं, इस मामले में साइबर अपराधियों से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. 


ये भी पढ़ें: AIIMS Politics: विशेष राज्य के मुद्दे के बाद महागठबंधन की नई रणनीति, अब एम्स पर NDA को घेरने की तैयारी