खगड़िया: बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला जारी है. गुरुवार (14 दिसंबर) की सुबह बिहार के खगड़िया में एक चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि घटना के पीछे का कारण सामने नहीं आया है लेकिन बेटे ने गंभीर आरोप लगाया है. घटना खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र की है. चौकीदार की पहचान 50 वर्षीय घनश्याम मालाकार के रूप में हुई है.


इतनी पिटाई की गई कि चेहरा पहचानना मुश्किल


चौंकाने वाली बात है कि घटना बेलदौर थाना भवन से महज 500 मीटर की दूरी की है. सूचना मिलते ही बेलदौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जाता है कि चौकीदार घनश्याम मालाकार बुधवार की रात अपने घर से निकला था. अन्य दिनों की तरह बुधवार की रात भी वह ड्यूटी पर तैनात था. देखने से लग रहा था कि चौकीदार की बुरी तरह पिटाई की गई है. उसका चेहरा भी पहचान में नहीं आ रहा था. उसकी पहचान कपड़ों और अन्य सामान से हुई है.


शराब माफिया ने ले ली चौकीदार की जान?


इस पूरे मामले में मृतक चौकीदार घनश्याम मालाकार के बेटे ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री काफी होती है. मेरे पिता की सूचना पर शराब माफिया के घर पर पुलिस दबीश देती थी. कई बार शराब माफिया की ओर से धमकी भी दी गई थी. ये हत्या शराब माफिया ने ही रची है.


क्या कहती है पुलिस?


गुरुवार की अल सुबह हुई इस घटना को लेकर मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा है. बेलदौर थाने में पदस्थापित चौकीदार घनश्याम मालाकार की हत्या को लेकर खगड़िया पुलिस कप्तान अमितेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. जानकारी मिलते ही पुलिस बल को भेज दिया गया है. हत्या क्यों हुई है, किसने की है, जांच के बाद ही पता चलेगा.


यह भी पढ़ें- Banka Crime News: बांका में बहनोई ने साले को मारी गोली, मौत के बाद मचा कोहराम, हैरान करने वाला है विवाद का कारण